आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने पूर्वोत्तर रोड नेटवर्क कनेक्टिविटी परियोजना के पहले चरण (एनईआरएनसीपी) को मंजूरी प्रदान की. इसके अंतर्गत मेघालय एवं मिज़ोरम में 403 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जायेगा.
इस कुल 403 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग में 351 किलोमीटर मिज़ोरम तथा 52 किलोमीटर मेघालय में बनाया जायेगा. इस परियोजना को ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) योजना के तहत बनाया जायेगा.
मुख्य बिंदु
• इस परियोजना पर वित्तीय वर्ष 2017-18 से काम शुरू हो जायेगा. परियोजना से सम्बंधित सिविल कार्य 2021 तक तथा बाकी बचे काम 2025 तक संपन्न हो जायेंगे.
• इस परियोजना के लागू होने पर मिज़ोरम एवं मेघालय में सामाजिक-आर्थिक विकास होगा. इससे राज्य के अंदर भी सड़कों को आपस में जोड़ा जा सकेगा.
• इस सड़कमार्ग के पहले चरण के लिए जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी द्वारा लोन सहायता दी गयी है.
पृष्ठभूमि
मेघालय एवं मिज़ोरम में वर्तमान कैरिजवे केवल सिंगल लेन के हैं. जगह-जगह टूटी सड़कों के कारण यहां चलने लायक जगह भी नहीं बचती है. इनमें से अधिकतर रास्ते भूस्खलन वाले क्षेत्रों में आते हैं. दो लेन के इस सड़कमार्ग के बन जाने से राज्य में कनेक्टिविटी में सुधार होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation