स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के प्रभाव के आकलन हेतु केंद्र सरकार ने प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है. परियोजना की गुणवत्ता पर सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों की राशि 50 लाख रूपये से भी अधिक होगी.
परियोजना का उद्देश्य-
- परियोजना का उद्देश्य जीवन स्तर में सुधार सहित स्मार्ट सिटी मिशन के उद्देश्यों को बढ़ावा देने वाले शहरों, परियोजनाओं और नवाचारों को पुरस्कृत करना और नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार लाने में सहायक हैं.
- अगले वर्ष पहली अप्रैल तक पूरी होने वाली परियोजनाएं प्रतियोगिता में शामिल की जाएंगी.
- इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उन शहरों, परियोजनाओं और नए विचारों को प्रोत्साहित करना है, जो स्मार्ट सिटी मिशन के लक्ष्य को और आगे बढ़ाने में सहायक हों.
इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट, 2017-
आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट, 2017 हेतु सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को अवधारणा पत्र और दिशानिर्देश जारी किए हैं.
पुरस्कार-
- प्रतियोगिता के तहत विभिन्न श्रेणियों जैसे संचालन में सुधार, सामाजिक पहलू, संस्कृति और अर्थव्यवस्था, पर्यावरण प्रभाव, परिवहन एवं मोबिलिटी और जल एवं स्वच्छता क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
- इंडिया स्मार्ट सिटी पुरस्कार प्रतियोगिता की प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को पांच लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. ऐसी सभी परियोजनाएं जो एक अप्रैल, 2018 से पहले पूरी होने वाली हैं, प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती हैं.
- प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को पांच लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation