केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का Work From Home किया बंद, बॉयोमेट्रिक सिस्टम हुआ शुरू

Feb 17, 2022, 20:54 IST

सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बार-बार हाथ धोना, सैनिटाइजेशन, फेस मास्क पहनना, फेस कवर पहनना तथा हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना है.

Centre resumed biometric system for office attendance; ends work from home
Centre resumed biometric system for office attendance; ends work from home

केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के घर से काम करने की व्यवस्था पर रोक लगाते हुए वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) बंद कर दिया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने ज्ञापन जारी कर केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों के हरेक कर्मचारी के कार्यालय में उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली को फिर से शुरू कर दिया है.

डीओपीटी ने 16 फरवरी को जारी एक कार्यालय ज्ञापन में 31 जनवरी, 2022 को पूर्व कार्यालय ज्ञापन का हवाला देते हुए कहा कि चूंकि बॉयोमेट्रिक उपस्थिति के निलंबन की अवधि 15 फरवरी 2022 को समाप्त हो गई है. इस विभाग में कार्यरत सभी अधिकारी 16 फरवरी 2022 से आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति नियंत्रण प्रणाली (एईबीएएस) में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की आवश्यकता है.

नए आदेश में क्या कहा गया?

नए आदेश में यह भी कहा गया है कि एईबीएएस में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए सभी अधिकारियों को कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रसार को रोकने हेतु निवारक उपायों का पालन करने होंगे.

इस साल तीसरे चरण के दौरान कोविड-19 के प्रसार के तुरंत बाद, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों को कार्यालय की उपस्थिति में 50 फीसदी की कमी करने का आदेश जारी किया था.

ये काम अपनाने होंगे

सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बार-बार हाथ धोना, सैनिटाइजेशन, फेस मास्क पहनना, फेस कवर पहनना तथा हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना है.

अब कोई छूट नहीं

आपको बता दें कि इससे पहले, गर्भवती महिला कर्मचारियों और दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालयों में उपस्थित होने से छूट दी गई थी. अवर सचिव के स्तर से नीचे के सरकारी कर्मचारियों की शारीरिक उपस्थिति 50 फीसदी तक सीमित थी और शेष 50 फीसदी घर से काम कर रहे थे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News