चेतेश्वर पुजारा ने भारत की ओर से सबसे लम्बी पारी खेली

Mar 20, 2017, 12:25 IST

एक ही पारी में 500 से अधिक गेंद खेलने वाले पुजारा पहले भारतीय बल्लेबाज बने. यह उनके करियर की तीसरी टेस्ट सेंचुरी थी.

Cheteshwar Pujara plays India's longest inningsभारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 19 मार्च 2017 को भारत की ओर से 11 घंटे तक सबसे लम्बी पारी खेली. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए तीसरे टेस्ट मैच में 525 गेंदों पर 202 रन बनाए. यह मैच रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में खेला गया.

एक ही पारी में 500 से अधिक गेंद खेलने वाले पुजारा पहले भारतीय बल्लेबाज बने. यह उनके करियर की तीसरी टेस्ट सेंचुरी थी.

इस रिकॉर्ड से वह राहुल द्रविड़, नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील गावसकर, रवि शास्त्री तथा वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गये. वे 450 से अधिक गेंद खेलने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने.

इससे पूर्व यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था जिन्होंने 495 गेंदों में 270 रन बनाये. द्रविड़ ने यह रिकॉर्ड 2004 में पाकिस्तान स्थित रावलपिंडी में खेलते हुए बनाया. यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रिकॉर्ड है.

भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे अधिक गेंदों का सामना किया –

खिलाड़ी
रन एवं गेंदें

किसके खिलाफ

चेतेश्वर पुजारा

202 रन 525 गेंदें

2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

राहुल द्रविड़

270 रन 495गेंदें

2004 में पाकिस्तान के खिलाफ

नवजोत सिंह सिद्धू

201 रन 491गेंदें

1997 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ

रवि शास्त्री

206 रन 477 गेंदें

1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

सुनील गावसकर

172 रन 472 गेंदें

1981 में इंग्लैंड के खिलाफ

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News