चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माने जाने वाले अपराधों की जांच और मुकदमा चलाने के लिए हांगकांग में एक विशेष ब्यूरो स्थापित करने की योजना बनाई है. समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक हांगकांग में वित्त से लेकर आव्रजन तक सभी सरकारी विभागों के निकाय सीधे बीजिंग की केन्द्र सरकार के प्रति जवाबदेह होंगे.
चीन की विधायिका ने 18 जून 2020 को हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा बिल का मसौदा पारित किया था. इस कानून को लेकर चीन पर अर्ध-स्वायत्त हांगकांग के कानूनी और राजनीतिक संस्थानों को कमजोर करने के आरोप लगे हैं.
चार श्रेणियों से संबंधित
चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समितियों ने अपराध की चार श्रेणियों से संबंधित इस विधेयक की समीक्षा की थी. इनमें उत्तराधिकार, राज्य की शक्ति की समाप्ति, स्थानीय आतंकी गतिविधि और विदेशी या बाहरी ताकतों के साथ मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालना शामिल है.
समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने कहा कि इस विधेयक को चर्चा के लिए नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के सामने लाया गया, लेकिन इसके भविष्य पर कोई बात नहीं कही गई.
हांगकांग सुरक्षा कानून
चीन में कानून बनाने वाले शीर्ष निकाय ने इस महीने (जून 2020) के अंत में तीन दिन के सत्र के आयोजन की घोषणा की है. इस घोषणा से हांगकांग के लिए बनाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू करने की संभावना बढ़ गई है. चीन के इस प्रस्तावित कानून से अर्द्ध स्वायत्त क्षेत्र में बहस छिड़ने के साथ ही भय का माहौल भी उत्पन्न हो गया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने 21 जून 2020 को कहा कि नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थाई समिति की 28 से 30 जून के बीच बीजिंग में बैठक होगी. चीन ही हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करेगा.
सुरक्षा कानून का पालन
चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख प्रशासक कैरी लैम ने कहा कि देश की सुरक्षा की गारंटी करना हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की संवैधानिक जिम्मेदारी है. राष्ट्रीय स्तर से हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय सुरक्षा पर कानून बनाना चीनी केंद्रीय सरकार द्वारा महत्वपूर्ण समय पर ‘एक देश, दो व्यवस्थाएं’ की नीति में सुधार किए जाने वाला, हांगकांग के दीर्घकालिक समृद्धि और स्थिरता की गारंटी करने के लिए किया जाने वाला महत्वपूर्ण कदम है.
पूरी तरह से इस का समर्थन
हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार पूरी तरह से इस का समर्थन करेगी, अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए संबंधित कानून को हांगकांग में कारगर रूप से अपनाए जाने की गारंटी करेगी. यह व्याख्या चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय सुरक्षा गारंटी कानून का मसौदा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation