चीन ने अपने सुपरकंप्यूटर ‘सनवे ताएहूलाइट’ के जरिए लगातार आठवीं बार विश्व के सबसे तेज सुपरकंप्यूटरों की सूची में शीर्ष स्थान पर कब्जा बनाए रखा है.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने 14 नवम्बर 2016 को जारी टॉप 500 सुपरकंप्यूटरों की हालिया छमाही सूची तैयार किया.
विशाल सुपरकंप्यूटर ताएहूलाइट को विश्व का सबसे तेज सुपरकंप्यूटर बताया गया है. यह सुपरकंप्यूटर एक सेकेंड में 9.3 करोड़ अरब गणनाएं कर सकता है.
इसका निर्माण पूरी तरह से चीन में बने प्रोसेसरों की मदद से किया गया है.
ताएहूलाइट जून में आया था. तब इसने पूर्व विजेता तिआन्हे-2 की जगह ली थी. वह भी एक चीनी कंप्यूटर था और इंटेल चिपों पर आधारित था.
ताएहूलाइट एक सेकेंड में 9.3 करोड़ अरब गणनाएं कर सकता है. यह तिआन्हे-2 की तुलना में तीन गुना तेज है. तिआन्हे-2 को पिछले तीन साल तक टॉप 500 की सूची में पहले स्थान पर रखा गया था.
चीन लगाए गए सुपरकंप्यूटरों की संख्या के मामले में अमेरिका से आगे निकल गया था. अब यह पहली बार है कि अमेरिका किसी भी श्रेणी में अव्वल नहीं आया है. यह सूची बनाने की शुरूआत 23 साल पहले से हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation