Comedian Raju Srivastava passes away: भारत के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का आज नई दिल्ली में निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली, जहाँ उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन से देश में शोक की लहर है. वह 58 साल के थे.उनके निधन के बाद फिल्म जगत और अन्य गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में निधन हुआ। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2022
सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/kWuJCfsMS6
जिम वर्कआउट के दौरान हुई थी तबियत ख़राब:
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त 2022 को जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी थी. उनको तुरंत ही दिल्ली के एम्स (AIIMS) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तब से उनका इलाज वही चल रहा था. 40 दिनों तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार आज उनका निधन हो गया.
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) September 21, 2022
वेंटिलेटर पर थे राजू:
उन्हें पहले आईसीयू में एडमिट कराया गया था लेकिन वहां सुधार न होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था तब से वह वेंटिलेटर पर ही थे. एम्स के डाक्टरों ने उनकों बचाने की पूरी कोशिश की पर वे लोग कॉमेडी किंग को नहीं बचा सके. पूरे भारत को अपनी कॉमेडी से हँसाने वाले राजू आज सबको रुलाकर इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए. आज सुबह राजू श्रीवास्तव के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है.
राजू का अभिनय:
राजू श्रीवास्तव ने मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया सहित कई फिल्मों में अपने छोटे अभिनय से करियर की शुरुआत की थी. कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भाग लेने के बाद वह पूरे भारत में मशहूर हो गये थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation