Coronavirus: कोरोना का कहर अब देशभर में तेजी से फैल रहा है. कोविड-19 (Covid-190 के एक्टिव मरीजों की संख्या 79,313 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में कोविड के केसों में थोड़ी बहुत गिरावट दर्ज की गई है. 21 जून 2022 को कोरोना के 9923 केस सामने आए हैं, जबकि देशभर में 7293 मरीजों ने कोरोना (Corona) को मात दी.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अब देशभर में पॉजिटिविटी रेट 2.55 प्रतिशत हो गई है. हालांकि कोरोना के केस 20 जून की तुलना में 22.4 प्रतिशत कम हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9923 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस अवधि के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से 17 लोगों की मौत हुई है.
सबसे ज्यादा मामले
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं. केरल में 2786 मरीज, महाराष्ट्र में 2,354 केस, दिल्ली में 1060 केस, तमिलनाडु में 686 केस तथा हरियाणा में 684 केस दर्ज किए गए हैं. कोविड-19 से बेफिक्र हो चुके लोगों को थोड़ा होशियार रहने की जरूरत है.
62 प्रतिशत की बढ़ोतरी
बता दें एक हफ्ते पहले की तुलना में नए केसों में यह 62 फीसदी की बढ़ोतरी है. वैसे, पहले की लहरों की तुलना में संक्रमण के वजह से मौतें काफी कम हैं. देश में हफ्तेभर में कम से कम 93 लोगों की मौत हुई है. हालांकि मौतें भले ही कम हों लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि केस फिर से बढ़ने लगे हैं.
केस बढ़ने की वजह
केस बढ़ने की सबसे बड़ी वजह लोगों ने मास्क लगाना बिल्कुल बंद कर दिया है. मास्क कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक बहुत बड़ा सुरक्षा कवच था.
दो हफ्तों में ज्यादा बढ़ोतरी
कोविड केस पिछले चार हफ्ते से बढ़ रहे हैं लेकिन पिछले दो हफ्तों में ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है. ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट खासतौर से बीए.2 एवं बीए.2.38 और बीए.4 और बीए.5 देश के कई भागों में पाए गए हैं तथा हाल में कोरोना केस बढ़ने की मुख्य कारण भी यही वेरिएंट हैं.
कोरोना के एक्टिव केस: एक नजर में
देशभर में कोरोना के 79,313 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 2,613 एक्टिव मामलें बढ़ गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना की 13,00,024 वैक्सीन लगाई गईं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation