Current Affairs Daily Hindi Quiz: 05 December 2022 - 'ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैंकिंग',नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप, G-20 शेरपा बैठक, न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल
Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में कन्वर्जेंस पोर्टल,'इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव, विश्व अल्जाइमर दिवस और विश्व गुलाब दिवस आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में कन्वर्जेंस पोर्टल,'इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव, विश्व अल्जाइमर दिवस और विश्व गुलाब दिवस आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारत में नौसेना दिवस कब मनाया जाता है?
a. 29 नवंबर
b. 04 दिसंबर
c. 01 दिसंबर
d. 22 नवंबर
2. किस युगल जोड़ी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मिक्स्ड टीम पिस्टल का खिताब जीता है?
a. अंजलि और सागर
b.यशस्वी और अभिनव
c. मनु भाकर और सरबजोत
d. दिव्या और इमरोज
3. भारत की अध्यक्षता में पहली G-20 शेरपा बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है?
a. जयपुर
b. उदयपुर
c. नई दिल्ली
d. लखनऊ
4. निम्नलिखित में से किस राज्य में पराक्रम दिवस मनाया जाएगा?
a. गुजरात
b.हिमाचल प्रदेश
c. राजस्थान
d.महाराष्ट्र
5. अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस कब मनाया जाता है?
a. 1 दिसंबर
b. 25 नवंबर
c. 16 नवंबर
d. 3 दिसंबर
6. 'ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैंकिंग' में भारत का स्थान क्या है?
a. 102
b. 48
c. 54
d. 63
7. न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार किसने जीता है?
a. स्टीवन स्पीलबर्ग
b. सारा पोली
c. जीना प्रिंस-ब्लिथवुड
d. एसएस राजामौली
उत्तर:-
1. b) 04 दिसंबर
भारतीय नौसेना की भूमिका और उपलब्धियों को स्वीकार करने के लिए प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है। यह दिन 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट के लॉन्च की याद दिलाता है और भारतीय नौसेना के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करता है।
2. c) मनु भाकर और सरबजोत
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कल, 4 दिसंबर, 2022 को भोपाल में एमपी शूटिंग अकादमी रेंज में 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम का खिताब जीता। इस जोड़ी ने कर्नाटक की दिव्या टीएस और इमरोज को 16-4 से हराया।
3. b) उदयपुर
भारत की अध्यक्षता में पहली G20 शेरपा बैठक 4 दिसंबर, 2022 को राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर में शुरू हुई। अमिताभ कांत चार दिवसीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। यूरोपीय संघ सहित 19 देशों के प्रतिनिधि और नौ अद्वितीय आमंत्रित देश चर्चा में भाग लेंगे।
4. c) राजस्थान
पराक्रम दिवस राजस्थान में 5 दिसंबर, 2022 को जैसलमेर सैन्य स्टेशन और लोंगेवाला युद्ध स्मारक में मनाया जाएगा। यह दिन 1971 के युद्ध के दौरान लोंगेवाला युद्ध में भारत की जीत की 51वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है।
5. d) 3 दिसम्बर
विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 3 दिसंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। यह दिवस उन लोगों को समर्पित है जो किसी भी प्रकार की विकलांगता के साथ रह रहे हैं और दिन-प्रतिदिन की चुनौतियों का सामना कर रहे है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य समाज के सभी क्षेत्रों में विकलांग लोगों के कल्याण को बढ़ावा देना है।
6. b) 48वां
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) द्वारा वैश्विक विमानन सुरक्षा रैंकिंग में भारत अपने उच्चतम स्थान पर पहुंच गया है जो 48वें स्थान पर है। देश चार साल पहले 102वें स्थान पर था और प्रमुख सुरक्षा उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन के मामले में भी यह 85.49% तक सुधरा है।
7. d) एसएस राजामौली
फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने 2 दिसंबर, 2022 को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में आरआरआर के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता। राजामौली के प्रतिद्वंद्वियों में डैरोन एरोनोफस्की, जीना प्रिंस-ब्लिथवुड और सारा पोली शामिल थे। आरआरआर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 1200 करोड़ का कारोबार किया और विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किए।
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS