Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स, शंघाई सहयोग संगठन, 'G20 टेकस्प्रिंट' आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारतीय रिजर्व बैंक ने किसके साथ मिलकर ग्लोबल टेक कॉम्पटीशन 'जी20 टेकस्प्रिंट' की शुरुआत की है?
(a) वर्ल्ड बैंक
(b) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
(d) बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स
2. बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफान 'साइक्लोन मोचा' को किस देश द्वारा नाम दिया गया है?
(a) यमन
(b) श्रीलंका
(c) इण्डोनेशिया
(d) बांग्लादेश
3. भारत ने किस देश के साथ औद्योगिक अनुसंधान और विकास सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
(a) फ्रांस
(b) दक्षिण कोरिया
(c) इज़राइल
(d) जर्मनी
4. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 'विजाग टेक पार्क' की आधारशिला रखी, इसे किस ग्रुप द्वारा स्थापित किया जा रहा है?
(a) भारती मित्तल ग्रुप
(b) रिलायंस ग्रुप
(c) टाटा ग्रुप
(d) अडानी ग्रुप
5. भारतीय वायुसेना के नये उप-प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एयर मार्शल सुरेन्द्र सिन्हा
(b) एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित
(c) एयर मार्शल अजय चौधरी
(d) एयर मार्शल महेश कपूर
6. हाल ही में किस कंपनी को भारत में टेलीकॉम लाइसेंस मिला है?
(a) ज़ूम
(b) मेटा
(c) टेस्ला
(d) रेलटेल
7. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित की गयी?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) गोवा
(d) दिल्ली
उत्तर:-
1. (d) बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) ने एक ग्लोबल टेक कॉम्पटीशन 'जी20 टेकस्प्रिंट' (G20 TechSprint) लॉन्च किया है. RBI और BIS इनोवेशन हब ने संयुक्त रूप से G20 TechSprint के चौथे संस्करण की शुरुआत भी की है. आरबीआई ने कहा कि 2023 टेकस्प्रिंट क्रॉस बॉर्डर पेमेंट के लिए नई टेक्नोलॉजी विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा. यह ग्लोबल टेक कॉम्पटीशन 4 जून तक दुनिया भर के डेवलपर्स के लिए खुला रहेगा.
2. (a) यमन
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती तूफान 'साइक्लोन मोचा' (Cyclone Mocha) की भविष्यवाणी की है जिसके 7 मई से 9 मई के बीच पूर्वी तट से टकराने की उम्मीद है. चक्रवाती तूफान को मोचा नाम दिया गया है जो यमन द्वारा दिया गया है. यह नाम लाल सागर तट पर स्थित येमेनी शहर मोचा (या मोखा) के नाम से प्रेरित है.
3. (c) इज़राइल
भारत, इज़राइल ने कई प्रमुख प्रौद्योगिकी क्षेत्रों पर ध्यान देने के लिए औद्योगिक अनुसंधान और विकास सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. इसमें एयरोस्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग, पर्यावरण, खनन, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स और कृषि क्षेत्र शामिल हैं. इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, यह समझौता नवाचार, प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में भारत-इज़राइल साझेदारी में एक नई शुरुआत है.
4. (d) अडानी ग्रुप
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने विजाग टेक पार्क की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में अदानी समूह के एमडी राजेश अदानी और सीईओ करण अदानी ने भाग लिया. अडानी समूह 21,844 करोड़ रुपये के टेक पार्क में दो डेटा सेंटर स्थापित कर रहा है जिसमें से एक 200 मेगावाट का और दूसरा 100 मेगावाट का है. यह अपनी तरह की देश की सबसे बड़ी सुविधा होगी जो ग्रीन एनर्जी पर आधारित होगी.
5. (b) एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित
एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को भारतीय वायुसेना का नया उप-प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह वायुसेना के आधुनिकीकरण के प्रभारी होंगे. इससे पहले आशुतोष दीक्षित गांधीनगर (गुजरात) में दक्षिण-पश्चिमी एयर कमान में वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. वह वायुसेना में आधुनिकीकरण और आत्मनिर्भर भारत अभियान का भी हिस्सा थे. वह, वर्ष 1986 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुए थे.
6. (a) ज़ूम
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लैटफॉर्म 'ज़ूम' की पैरेंट कंपनी ज़ूम वीडियो कम्युनिकेशंस को भारतीय दूरसंचार विभाग की तरफ से देशव्यापी टेलीकॉम लाइसेंस मिल गया है. इसके तहत कंपनी अब देश में एंटरप्राइज कस्टमर्स को टेलीफोन सेवा प्रदान करेगी साथ ही कंपनी एंटरप्राइज कस्टमर्स को अपनी क्लाउड आधारित प्राइवेट ब्रांच एक्सचेंज सेवा (ज़ूम फोन) सेवा भी प्रदान करेगी. ज़ूम (Zoom), वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बेस्ड एक अमेरिकी कंपनी है.
7. (c) गोवा
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के आठ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक चार और पांच मई को गोवा में आयोजित की गयी. SCO की शीर्ष बैठक जुलाई में नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी इस बैठक में भाग लिया. बिलावल भुट्टो लगभग 12 वर्षों में भारत का दौरा करने वाले पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री है. वर्ष 2023 में भारत, शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता कर रहा है. SCO एक यूरेशियन राजनीतिक, आर्थिक, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा संगठन है. इसकी स्थापना 2001 में की गयी थी. भारत 2017 में इसका सदस्य बना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation