Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में पेरिस ओलंपिक 2024-विनेश फोगाट, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, जम्मू-कश्मीर के नए डीजीपी से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को किस भार वर्ग में अयोग्य घोषित किया गया?
(a) 50 किग्रा
(b) 53 किग्रा
(c) 57 किग्रा
(d) 62 किग्रा
2. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
(a) खालिदा जिया
(b) मुहम्मद यूनुस
(c) शेख हसीना
(d) इनमें से कोई नहीं
3. हाल ही में ख़बरों में रही 'नंदिनी सहकार योजना' किसके द्वारा लांच की गयी है?
(a) नेफेड
(b) एनसीडीसी
(c) एफएसएसएआई
(d) उत्तर प्रदेश सरकार
4. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पूर्णकालिक डीजीपी किसे नियुक्त किया गया है?
(a) आरआर स्वैन
(b) अभिनंदन सागर
(c) अश्विनी कुमार
(d) राजकुमार सिन्हा
5. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 5 अगस्त
(b) 6 अगस्त
(c) 7 अगस्त
(d) 8 अगस्त
6. पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) संतोष कुमार गंगवार
(b) नृपेन्द्र मिश्रा
(c) के कैलाशनाथन
(d) आनंदीबेन पटेल
उत्तर:-
1. (a) 50 किग्रा
पेरिस ओलंपिक 2024 में 7 अगस्त का दिन कुछ अच्छा नहीं रहा, पहली बार ओलंपिक रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट को उनके अधिक भार को लेकर अयोग्य घोषित कर दिया गया है. बता दें कि फोगाट ने क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन लोपेज़ को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक मैच में अपनी जगह बनाई थी. फाइनल से विनेश के अयोग्य घोषित किये जाने के बाद, गोल्ड मेडल मैच सारा एन हिल्डेब्रांड्ट और युसनेयलिस गुज़मैन लोपेज (क्यूबा) के बीच होगा.
2. (b) मुहम्मद यूनुस
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने देर रात एक बयान में कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने घातक विरोध प्रदर्शन के बाद इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया था. वहीं बांग्लादेश की पहली महिला प्रधान मंत्री खालिदा जिया को भी नजरबंदी से रिहा कर दिया गया है.
3. (b) एनसीडीसी
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा लांच की गयी नंदिनी सहकार योजना (Nandini Sahakar Yojana) वित्तीय सहायता, परियोजना निर्माण, हैंड-होल्डिंग और क्षमता विकास की एक महिला केंद्रित योजना है. इसका उद्देश्य एनसीडीसी के दायरे में महिला सहकारी समितियों को व्यवसाय मॉडल आधारित गतिविधियों को शुरू करने में सहायता करना है. बता दें कि महिला सहकारी समितियों द्वारा परियोजनाओं को वित्तीय सहायता की कोई न्यूनतम या अधिकतम सीमा नहीं है.
4. (a) आरआर स्वैन
गृह मंत्रालय ने हाल ही में आरआर स्वैन (R R Swain) को जम्मू-कश्मीर का पूर्णकालिक डीजीपी नियुक्त किया है. अभी तक वह डीजीपी जम्मू-कश्मीर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. भारत सरकार के अवर सचिव, गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, स्वैन को कार्यभार संभालने की तारीख से 30-09-2024 तक या अगले आदेश तक डीजीपी के पद पर नियुक्त किया जाता है.
5. (c) 7 अगस्त
भारत में हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया जाता है. यह दिन देश की अर्थव्यवस्था और संस्कृति में हथकरघा बुनकरों के योगदान को पहचानता है और उनका सम्मान करता है. बता दें कि भारत के हथकरघा क्षेत्र का सांस्कृतिक विकास का एक लंबा इतिहास रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
6. (c) के कैलाशनाथन
के कैलाशनाथन को हाल ही में पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद की शपथ ली है. राज निवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डी. कृष्णकुमार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में मुख्यमंत्री एन रंगासामी, उनके कैबिनेट सहयोगी और यू.टी प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया.
यह भी देखें:
ओलंपिक में रेसलर के वजन को लेकर क्या है नियम, कब होती है जाँच, जानें सब कुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation