Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.आज के इस क्विज में प्रवासी भारतीय दिवस 2024, अर्जुन अवार्ड 2024, 'चंदुबी महोत्सव' से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. मोहम्मद शमी सहित कितने खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) 20
(b) 23
(c) 26
(d) 30
2. एलिज़ाबेथ बोर्न किस देश की प्रधानमंत्री थी जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया है?
(a) फ्रांस
(b) अर्जेंटीना
(c) पुर्तगाल
(d) आयरलैंड
3. ई-गवर्नेंस पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
(a) पटना
(b) वाराणसी
(c) जयपुर
(d) गुवाहाटी
4. हाल ही में किस राज्य में 'कॉलेज फगथांसी मिशन' की शुरुआत की गयी?
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
5. 'प्रवासी भारतीय दिवस' प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 07 जनवरी
(b) 08 जनवरी
(c) 09 जनवरी
(d) 10 जनवरी
6. 'चंदुबी महोत्सव' हाल ही में किस राज्य में मनाया गया?
(a) बिहार
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा
7. इस साल जुलाई में यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति की अध्यक्षता कौन-सा देश करेगा?
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) नेपाल
(d) भारत
उत्तर:-
1. (c) 26
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के बाद अर्जुन पुरस्कार देश का दूसरा सबसे बड़ा खेल अवार्ड है. इस बार यह अवार्ड विभिन्न खेलों के 26 खिलाड़ियों को प्रदान किया गया है. इस बार बैडमिंटन के दो दिग्गज खिलाड़ियों चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (Satwik Sairaj Rankireddy) को देश के सबसे बड़े खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया.
2. (a) फ्रांस
फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने अभी नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की है. एलिज़ाबेथ बोर्न 62 वर्ष की आयु में, प्रधानमंत्री बनने वाली केवल दूसरी महिला थीं. बोर्न की जगह लेने वाले संभावित उम्मीदवारों में 34 वर्षीय शिक्षा मंत्री गेब्रियल अटाल और 37 वर्षीय रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू का नाम शामिल हैं.
3. (d) गुवाहाटी
असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुवाहाटी में "ई-गवर्नेंस" पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. असम सरकार के सहयोग से आठ पूर्वोत्तर राज्यों और पूर्वी क्षेत्र के चार राज्यों को शामिल करते हुए 9-10 जनवरी, 2024 को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. 2014-2024 के दौरान डीएआरपीजी द्वारा यह 26वां क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन है.
4. (b) मणिपुर
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बिष्णुपुर जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए 'कॉलेज फगथांसी मिशन' की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने मोइरंग कॉलेज में आयोजित एक समारोह में राज्य में सरकारी कॉलेजों को बेहतर बनाने के लिए 'कॉलेज फगाथंसी मिशन' की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल मिलाकर 24 कॉलेजों को मिशन के तहत लिया गया है और प्रत्येक महाविद्यालय में 2.5 करोड़ रुपये की लागत से सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
5. (c) 09 जनवरी
हर साल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) मनाया जाता है. प्रवासी भारतीय दिवस पर विभिन्न प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है. प्रवासी भारतीय दिवस या एनआरआई दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भारत वापसी की याद में प्रतिवर्ष मनाया जाता है. 9 जनवरी 1915 को गांधी जी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. यह दिवस पहली बार 2003 में मनाया गया था.
6. (b) असम
हाल ही में, असम राज्य में चंदुबी झील के किनारे चंदुबी महोत्सव (Chandubi Festival) का आयोजन किया गया. यह महोत्सव प्रतिवर्ष नए साल के पहले दिन से चंदुबी झील के किनारे पांच दिनों के लिए आयोजित किया जाता है. चंदुबी महोत्सव का मुख्य उद्देश्य असम के इस जैव विविधता हॉटस्पॉट में इको- टूरिज्म को बढ़ावा देना है.
7. (d) भारत
भारत यूनेस्को की 'विश्व धरोहर समिति' की अध्यक्षता और मेजबानी करेगा. यह पहला मौका होगा जब भारत इस समिति की अध्यक्षता करेगा. यह यूनेस्को की एक समिति है. विश्व धरोहर समिति ने अपने 19वें सत्र में 46वां सत्र भारत (नई दिल्ली) में आयोजित करने का निर्णय लिया था जो 21 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation