Current Affairs Daily Hindi Quiz: 13 February 2023 - एयरो इंडिया 2023, इयोन मोर्गन, विमेन्स प्रीमियर लीग ऑक्शन
Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में एयरो इंडिया 2023, इयोन मोर्गन, विमेन्स प्रीमियर लीग ऑक्शन आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में एयरो इंडिया 2023, इयोन मोर्गन, विमेन्स प्रीमियर लीग ऑक्शन आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. वर्ल्ड बैंक ने भूकंप प्रभावित तुर्किये के लिए कितने अरब डॉलर की सहायता की घोषणा की है?
(a) 1.50 अरब डॉलर
(b) 1.20 अरब डॉलर
(c) 1.78 अरब डॉलर
(d) 2.00 अरब डॉलर
2. भारत के किस एथलीट ने एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट इवेंट में गोल्ड जीता?
(a) तजिंदरपाल सिंह तूर
(b) विकास गौड़ा
(c) परदुमन सिंह बराड़
(d) मनप्रीत कौर
3. केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख के नए उप-राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) गुलाब चंद कटारिया
(b) फागू चौहान
(c) रमेश बैस
(d) डॉ. बी.डी. मिश्रा
4. राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में पुरुष रिकर्व का खिताब किसने जीता?
(a) अतानु दास
(b) तरुणदीप राय
(c) प्रवीण जाधव
(d) पार्थ सालुंखे
5. इंग्लैंड के किस खिलाड़ी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है?
(a) बेन स्टोक्स
(b) जोस बटलर
(c) इयोन मोर्गन
(d) जो रूट
6. पहले विमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को किस टीम ने ख़रीदा?
(a) दिल्ली कैपिटल्स
(b) यूपी वॉरियर्ज
(c) मुंबई इंडियंस
(d) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
7. पीएम मोदी ने एशिया के सबसे बड़े एयरो शो, एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन किया, इसका थीम क्या है?
(a) 'द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज'
(b) 'एयरो शो फॉर बिलियन अपॉर्चुनिटीज'
(c) 'द रनवे ऑफ़ आत्मनिर्भर भारत'
(d) 'ट्रेड एक्स्पो एंड डिफेंस एक्स्पो शो'
उत्तर:-
1. (c) 1.78 अरब डॉलर
विश्व बैंक ने भूकंप प्रभावित तुर्किये के लिए राहत और बहाली के प्रयासों में मदद के लिए 1.78 अरब डॉलर की सहायता की घोषणा की है. भूकंप से दक्षिण-पूर्वी तुर्किये और उसके आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. विश्व बैंक ने दुनिया भर से आपदा जोखिम प्रबंधन में अपने व्यापक अनुभव के आधार पर, आपदा की भयावहता का अनुमान लगाने और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान के लिए एक त्वरित क्षति मूल्यांकन भी शुरू किया है. तुर्किये को आकस्मिक आपातकालीन प्रतिक्रिया घटकों (CERCs) के माध्यम से $780 मिलियन की तत्काल सहायता की पेशकश की गई है. भारत भी 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत तुर्किये की मदद कर रहा है.
2. (a) तजिंदरपाल सिंह तूर
एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के तजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉट पुट इवेंट में 19.49 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड जीता. जबकि करणवीर सिंह जो 19 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र अन्य एथलीट थे, उन्होंने रजत पदक जीता. तजिंदरपाल सिंह तूर ने 2018 एशियाई खेलों और 2019 में आउटडोर एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था. ट्रिपल जंप में भारत के मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन प्रवीण चित्रवेल ने 16.98 मीटर की जंप लगाकर रजत पदक जीता.
3. (d) डॉ. बी.डी. मिश्रा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र, बिहार समेत 12 राज्यों में बड़ा फेरबदल करते हुए नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. साथ ही केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख के नए उप-राज्यपाल के रूप में ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ. बी.डी. मिश्रा को नियुक्ति किया गया है. अयोध्या केस की सुनवाई करने और फैसला सुनाने वाली बेंच के सदस्य रहे जस्टिस (रिटायर्ड) एस. अब्दुल नज़ीर को आंध्र प्रदेश का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. बिहार के नए राज्यपाल के रूप में राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को नियुक्त किया गया है. रमेश बैस को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल बनाया गया है.
4. (b) तरुणदीप राय
अनुभवी तरुणदीप राय (Tarundeep Rai) ने राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट के अंतिम चरण में पुरुष रिकर्व का खिताब जीत लिया है. एशियाई खेल 2010 के रजत पदक विजेता तरुणदीप ने फाइनल में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन पार्थ सालुंखे को 6-2 से हराया. वही सुखचैन सिंह ने शूट ऑफ में भारत के नंबर एक खिलाड़ी अतानु दास को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. सीनियर महिला रिकर्व खिताब, अंकिता भकत (Ankita Bhakat) ने जीता उन्होंने मधु वेदवान को 6-4 से हराया. जबकि भजन कौर ने पोडियम पर तीसरा स्थान हासिल किया.
5. (c) इयोन मोर्गन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि ''बहुत विचार-विमर्श के बाद, मेरा मानना है कि अब उस खेल से दूर होने का सही समय है जिसने मुझे इतने वर्षों में बहुत कुछ दिया है, मैं निस्संदेह पेशेवर क्रिकेट खेलने के रोमांच और चुनौतियों को याद करूंगा''. मॉर्गन ने 2019 में इंग्लैंड को 50 ओवर के विश्व कप में शानदार जीत दिलाई थी. उन्होंने रिकॉर्ड 126 एकदिवसीय और 72 T20 में इंग्लैंड की कप्तानी की. दोनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में उन्होंने 118 मैचों में इंग्लैंड को जीत दिलाई है, यह भी एक रिकॉर्ड है.
6. (d) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पहला WPL नीलामी 2023 मुंबई के JIO कन्वेंशन सेंटर में चल रहा है, जिसमें भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ख़रीदा. वही भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ में ख़रीदा. महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 से 26 मार्च, 2023 तक मुंबई में खेला जाएगा जिसमें कुल 22 मैच खेले जायेंगे. इन मैचों का आयोजन ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डी.वाई स्टेडियम में किया जायेगा. फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा.
7. (a) 'द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो शो - एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) के 14वें संस्करण का भव्य उद्घाटन किया. भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मेगा एयर शो के उद्घाटन समारोह में फ्लाईपास्ट के दौरान गुरुकुल गठन का नेतृत्व किया. इस मेगा शो में 731 एग्जीविटर्स भाग ले रहे है, जिसमें 633 डोमेस्टिक और 98 इंटरनेशनल लेवल के है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, एयरो इंडिया 2023 का थीम "द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज" (The Runway to a Billion Opportunities) है. इस मेगा एयरो इंडिया 2023 में 80 से अधिक देश भाग ले रहे है.
इसे भी पढ़े:
WPL Auction: यहाँ देखें विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाडियों की लिस्ट
Eoin Morgan retirement: इयोन मोर्गन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इन दो रिकॉर्ड में रहे नंबर वन
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS