Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में स्काइडाइवर शीतल महाजन, वनडे विश्वकप 2023, "वन स्टेशन वन प्रोडक्ट" से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. माउंट एवरेस्ट के पास 21,500 फीट से स्काईडाइव करने वाली पहली महिला कौन बनी है?
(a) अरुणिमा सिन्हा
(b) शीतल महाजन
(c) कृष्णा पूरी
(d) अदिति अशोक
2. आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनीं है?
(a) डायना एडुल्जी
(b) अंजुम चोपड़ा
(c) मिताली राज
(d) पूनम यादव
3. भारतीय रेलवे की "वन स्टेशन वन प्रोडक्ट" पहल अब कितने स्टेशनों पर चालू है?
(a) 1,000
(b) 1,037
(c) 1,041
(d) 1,150
4. ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) लिज़ ट्रस
(b) डेविड कैमरन
(c) जेम्स क्लेवरली
(d) जाकिर अहमद
5. भारत में प्रतिवर्ष बाल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1३ नवंबर
(b) 14 नवंबर
(c) 15 नवंबर
(d) 16 नवंबर
6. आईसीसी ने हाल ही में किस देश के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है?
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
7. सहारा समूह के संस्थापक कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(a) सुब्रत रॉय
(b) सुदर्शन रॉय
(c) राणा कपूर
(d) अभिनन्दन आनंद
उत्तर:-
1. (b) शीतल महाजन
भारतीय स्काइडाइवर शीतल महाजन ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के सामने 21,500 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से छलांग लगाकर स्काईडाइव करने वाली पहली महिला बन गयी है. जिसके बाद वह 17,444 फीट की ऊंचाई पर 'कालापत्थर' चोटी पर उतरी. वह एक प्रसिद्ध भारतीय स्काइडाइवर हैं, जिनके पास कई स्काइडाइविंग रिकॉर्ड हैं और 2001 में चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था.
2. (a) डायना एडुल्जी
पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने हाल ऑफ फेम में शामिल किया है. उनके साथ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा को भी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. डायना ने 1976 से 1993 के बीच भारत के लिए 54 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट हासिल किये थे.
3. (b) 1,037
भारतीय रेलवे की "वन स्टेशन वन प्रोडक्ट" पहल अब देशभर के 1,037 स्टेशनों पर चालू है. यह पहल स्थानीय लोगों को स्वदेशी उत्पाद बेचने के लिए विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किया गया है. यह योजना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद द्वारा डिजाइन की गई है. योजना का पायलट प्रोजेक्ट 25 मार्च 2022 को शुरू किया गया था.
4. (b) डेविड कैमरन
यूके के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. पीएम ऋषि सुनक ने जेम्स क्लेवरली की जगह डेविड कैमरन को नया विदेश मंत्री चुना है. डेविड कैमरन 2010 से 2016 के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रह चुके है.
5. (b) 14 नवंबर
हर साल पूरे भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. यह भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. यह दिवस पंडित नेहरू के सम्मान में मनाया जाता है. इस वर्ष के बाल दिवस की थीम, 'हर बच्चे के लिए, हर अधिकार' (For every child, every right), दुनिया भर में हर बच्चे के अधिकारों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.
6. (d) श्रीलंका
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट की आईसीसी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आईसीसी ने यह निर्णय एक सदस्य के रूप में दायित्वों के गंभीर उल्लंघन के कारण लिया है. गौरतलब है कि श्रीलंका विश्वकप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
7. (a) सुब्रत रॉय
सहारा समूह के संस्थापक और अध्यक्ष सुब्रत रॉय का 75 वर्ष की आयु में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. 1948 में बिहार के अररिया में जन्मे सुब्रत रॉय ने 1978 में सहारा इंडिया परिवार की शुरुआत की थी.
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation