Current Affairs Daily Hindi Quiz: 16 मई 2022

May 18, 2022, 15:17 IST

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस, विद्युत आपूर्ति, विश्व कृषि-पर्यटन दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.  

Current Affairs Daily Hindi Quiz 16 May 2022
Current Affairs Daily Hindi Quiz 16 May 2022

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस, विद्युत आपूर्ति, विश्व कृषि-पर्यटन दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    15 मई
d.    20 अगस्त

2. रानिल विक्रमसिंघे ने किस देश के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली?
a.    श्रीलंका
b.    जापान
c.    भूटान
d.    मालदीव

3. त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के रूप में निम्न में से किसने शपथ ली?
a.    तीरथ सिंह रावत
b.    भूपेंद्र पटेल
c.    माणिक साहा
d.    राहुल सचदेवा

4. रूस की सबसे बड़ी बिजली आपूर्ति कंपनी आरएओ नॉर्डिक ने हाल ही में किस देश को आयात की जाने वाली विद्युत आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a.    चीन
b.    फिनलैंड
c.    पाकिस्तान
d.    नॉर्वे

5. हाल ही में किस देश के पुरुष बैडमिंटन टीम ने बैंकॉक में फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता है?
a.    श्रीलंका
b.    पाकिस्तान
c.    भारत
d.    ऑस्ट्रेलिया

6. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व क्रिकेटर का 46 साल की उम्र में कार दुर्घटना में निधन हो गया है?
a.    एंड्रयू साइमंड्स
b.    टिम पेन
c.    रिकी पोंटिंग
d.    एडम गिलक्रिस्ट

7. विश्व कृषि-पर्यटन दिवस (World Agri-Tourism Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    20 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    18 अगस्त
d.    16 मई

8. किस देश को 2022-24 के लिए एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (AAEA) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
a.    नेपाल
b.    भारत
c.    चीन
d.    बांग्लादेश

उत्तर-

1. c. 15 मई
हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) मनाया जाता है. यह दिवस परिवारों द्वारा विकास में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका को रेखांकित करता है. संयुक्त राष्ट्र (UN) परिवार को समाज की मूल इकाई के रूप में मान्यता देता है. यह परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना चाहता है और इसका उद्देश्य जनसांख्यिकीय, आर्थिक और सामाजिक प्रक्रियाओं को प्रभावित करने वाले ज्ञान को बढ़ाना है.

2. a. श्रीलंका
रानिल विक्रमसिंघे ने 12 मई, 2022 को श्रीलंका के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और चल रही राजनीतिक उथल-पुथल को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. विक्रमसिंघे ने पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे का स्थान लिया है जिन्होंने हाल ही में इस पद से इस्तीफा दे दिया था. 

3. c. माणिक साहा
भाजपा नेता बिप्लब कुमार देब के त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माणिक साहा ने राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. माणिक साहा पेशे से डेंटिस्ट हैं और उनकी छवि बेहद साफ मानी जाती है. माणिक साहा साल 2016 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी में आते ही माणिक साहा को चार साल बाद 2020 में प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.

4. b. फिनलैंड
रूस की सबसे बड़ी बिजली आपूर्ति कंपनी आरएओ नॉर्डिक ने हाल ही में फिनलैंड को आयात की जाने वाली विद्युत आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया. कंपनी ने इसके पीछे बकाया भुगतान न करने को कारण बताया है. रूसी कंपनी ने दावा किया कि बिजली भुगतान को लेकर लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को लेकर ये प्रतिबंध लगाया गया है. 

5. c. भारत
भारत ने थॉमस कप के फाइनल मैच में इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया है. 14 बार यह टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को भारत ने पराजित किया है. भारतीय टीम थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में पहली बार चैंपियन बनी है. बता दें यह टूर्नामेंट साल 1949 से खेला जा रहा है. भारत छठी टीम है, जिसने थॉमस कप टूर्नामेंट जीता है. 

6. a. एंड्रयू साइमंड्स
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का 46 साल की उम्र में कार दुर्घटना में निधन हो गया है. ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने साल 1998 से साल 2009 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 14 ट्वेंटी-20 मैच खेले थे. एंड्रयू साइमंड्स एक दिवसीय क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते थे, जिसमें उन्होंने 39.75 की औसत से 5,088 रन बनाए और 133 विकेट भी लिए.

7. d. 16 मई
हर साल 16 मई को विश्व कृषि-पर्यटन दिवस (World Agri-Tourism Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पर्यटकों को खेती का आनंद प्रदान करना और किसानों की आय बढ़ाने में मदद करना है. कृषि-पर्यटन में शहरी पर्यटक किसानों के घर में रहते हैं. अपने प्रवास के दौरान वे खेती की गतिविधियों, ट्रैक्टर की सवारी और बैलगाड़ी की सवारी में संलग्न होते हैं. महाराष्ट्र देश में कृषि-पर्यटन को विकसित और बढ़ावा देने वाला अग्रणी राज्य है.

8. b. भारत
भारत को 2022-24 के लिए एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (AAEA) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. 7 मई, 2022 को फिलीपींस के मनीला में कार्यकारी बोर्ड और महासभा की बैठक में भारत को सर्वसम्मति से AAEA के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. AAEA, 1998 में स्थापित, एक गैर-पक्षपातपूर्ण मंच है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News