Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में एप्पल का भारत में पहला स्टोर, संगठन से समृद्धि' अभियान, 'व्हील्स ऑन वेब' प्लेटफार्म आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. एप्पल कंपनी ने भारत में अपना पहला स्टोर किस शहर में लांच किया है?
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) मुंबई
2. किस केन्द्रीय मंत्री ने 'संगठन से समृद्धि' अभियान की शुरुआत की है?
(a) स्मृति ईरानी
(b) गिरिराज सिंह
(c) पियूष गोयल
(d) आर के सिंह
3. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने बाढ़ पुनर्वास के लिए बांग्लादेश को कितने मिलियन डॉलर का ऋण दे रहा है?
(a) 230 मिलियन
(b) 100 मिलियन
(c) 200 मिलियन
(d) 350 मिलियन
4. G20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की बैठक किस शहर में आयोजित की गयी?
(a) हैदराबाद
(b) गुवाहाटी
(c) वाराणसी
(d) जयपुर
5. अज्ञात शवों की पहचान के लिए डीएनए डेटाबेस तैयार करने वाला पहला राज्य कौन बना है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात
6. किस ऑटोमोबाइल कंपनी ने ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म 'व्हील्स ऑन वेब' लांच किया है?
(a) टोयोटा
(b) टाटा मोटर्स
(c) महिंद्रा
(d) हुंडई
7. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस तरलोक सिंह चौहान
(b) जस्टिस रमेश सिंह तलवार
(c) जस्टिस सूर्य प्रकाश केसरवानी
(d) जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय
उत्तर:-
1. (d) मुंबई
भारत में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने खुद ग्राहकों का स्वागत किया. एप्पल का यह रिटेल आउटलेट (Apple BKC) बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. मुंबई के बाद कंपनी दिल्ली में भी अपना रिटेल आउटलेट खोलने जा रही है. यह स्टोर दिल्ली के साकेत मॉल में 20 अप्रैल को खोला जायेगा. पहला एप्पल स्टोर 2001 में मैकलीन, वर्जीनिया में टायसन कॉर्नर और कैलिफ़ोर्निया में ग्लेनडेल गैलेरिया में खोला गया था.
2. (b) गिरिराज सिंह
ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने 'संगठन से समृद्धि' अभियान का शुभारंभ किया. यह सभी पात्र ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के तहत लाकर सीमांत ग्रामीण परिवारों को सशक्त बनाने में मदद करेगा. इस अवसर पर बोलते हुए, मंत्री ने कहा कि सरकार मौजूदा नौ करोड़ से 10 करोड़ महिलाओं को एसएचजी के दायरे में लाने का लक्ष्य बना रही है.
3. (a) 230 मिलियन
एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने बाढ़ पुनर्वास के लिए बांग्लादेश को 230 मिलियन अमरीकी डॉलर का ऋण प्रदान करेगा. बांग्लादेश के पूर्वोत्तर हिस्से में, मई-जून 2022 में विनाशकारी बाढ़ आई थी. पुनर्वास और पुनर्निर्माण के प्रयासों में मदद के लिए यह ऋण दिया जा रहा है. एडीबी और बांग्लादेश सरकार के बीच इस ऋण समझौते पर ढाका में हस्ताक्षर किए गए. एशियन डेवलपमेंट बैंक की स्थापना 19 दिसंबर 1966 को की गयी थी, इसका मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में है.
4. (a) हैदराबाद
भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत, G20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की बैठक हैदराबाद में आयोजित की गयी. इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने हाई-स्पीड मोबाइल ब्रॉडबैंड और डिजिटल समावेशन जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी. साथ ही 'डिजिटल इन्क्लूजन- कनेक्टिंग द अनकनेक्टेड' विषय पर चर्चा की गयी. गौरतलब है कि भारत इस वर्ष G20 ग्रुप की अध्यक्षता कर रहा है.
5. (c) हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश अज्ञात शवों का डीएनए डेटाबेस तैयार करने वाला 'पहला राज्य' बन गया है. प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया पिछले साल अप्रैल में शुरू की गई थी और अब तक अज्ञात शवों के 150 डीएनए नमूनों के रिकॉर्ड को डेटाबेस में दर्ज किये गए है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, प्रतिवर्ष राज्य के विभिन्न हिस्सों में 100 से अधिक शव बरामद किए जाते हैं, जो डेटा और पहचान योग्य वस्तुओं की कमी के कारण अज्ञात रहते हैं. सरकार की इस पहल से अज्ञात शवों की पहचान करने में मदद मिलेगी.
6. (a) टोयोटा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने हाल ही में ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म 'व्हील्स ऑन वेब' लांच किया है. इसे बैंगलोर शहर के ग्राहकों के लिए लांच किया गया है. यह एक ऑनलाइन खुदरा बिक्री मंच है जो ग्राहकों को अपने घर से अपने पसंदीदा टोयोटा मॉडल की बुकिंग, खरीद और डिलीवरी की सुविधा प्रदान करेगा. टोयोटा के ग्राहकों को बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक हर फेज में व्हाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से अपडेट मिलती रहेगी.
7. (a) जस्टिस तरलोक सिंह चौहान
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. जस्टिस तरलोक का जन्म 9 जनवरी 1964 को तहसील रोहड़ू में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिशप कॉटन स्कूल, शिमला से पूरी की है. वह 1989 में बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश के साथ एक वकील के रूप में जुड़े थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation