Current Affairs Daily Hindi Quiz: 19 January 2023 - जैसिंडा अर्डर्न, गर्ल्स4टेक, एसटीईएम, बदारा अली जूफ
Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में जैसिंडा अर्डर्न, गर्ल्स4टेक, एसटीईएम, बदारा अली जूफ आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में जैसिंडा अर्डर्न, गर्ल्स4टेक, एसटीईएम, बदारा अली जूफ आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. न्यूजीलैंड की पीएम कौन है, जिन्होंने अगले महीने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है?
(a) हेलेन क्लार्क
(b) जैसिंडा अर्डर्न
(c) जूडिथ कोलिन्स
(d) क्लेयर लियने
2. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन बने है?
(a) ईशान किशन
(b) हैरी ब्रुक
(c) कैमरून ग्रीन
(d) शुभमन गिल
3. बदारा अली जूफ किस देश के उप-राष्ट्रपति थे, जिनका भारत में निधन हो गया है?
(a) गुयाना
(b) घाना
(c) गाम्बिया
(d) मोज़ाम्बिक
4. हाल ही में, किस कंपनी ने भारत में गर्ल्स4टेक, एसटीईएम (Girls4Tech STEM) पहल के दूसरे फेज की शुरुआत की है?
(a) मास्टरकार्ड
(b) पेटीएम
(c) रिलायंस इंडस्ट्री
(d) टाटा मोटर्स
5. केन-बेतवा लिंक परियोजना की संचालन समिति की तीसरी बैठक किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित हुई?
(a) गुजरात
(b) दिल्ली
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
6. भारत का पहला 3x प्लेटफॉर्म विंड टर्बाइन जनरेटर (WTG) किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक
7. छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब के बाद किस राज्य ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) को फिर से शुरू किया है?
(a) कर्नाटक
(b) गुजरात
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर:-
1. (b) जैसिंडा अर्डर्न
न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न अगले महीने अपने पद से इस्तीफा दे देंगी. उनका कार्यकाल 7 फरवरी तक समाप्त हो जाएगा. वह 2017 में न्यूजीलैंड की 40वीं प्रधानमंत्री बनी थी. जैसिंडा अर्डर्न के इस्तीफे की घोषणा के बाद से ही देश के अगले पीएम की तलाश भी जारी हो गयी है. इसके लिए लेबर पार्टी के सांसद रविवार को उनका विकल्प खोजने के लिए मतदान करेंगे. अर्डर्न पहली बार 2008 के आम चुनाव में सांसद चुनी गयी थी. न्यूजीलैंड देश दक्षिण पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित है.
2. (d) शुभमन गिल
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ दिया है. शुभमन गिल ने अपनी शानदार पारी के दौरान 19 चौके और 9 शानदार छक्के लगाये. शुभमन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए है. शुभमन गिल दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए है. वह अब सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, ईशान किशन के साथ विशेष क्लब में शामिल हो गए है. गिल, लगातार 3 छक्के लगाकर दोहरा शतक पूरा करने वाले दुनिया की पहले बल्लेबाज भी बन गए है.
3. (c) गाम्बिया
पश्चिमी अफ़्रीकी देश गाम्बिया के उप-राष्ट्रपति बदारा अली जूफ (Badara Alieu Joof) का भारत में निधन हो गया है. वह 65 वर्ष के थे और बीमार चल रहे थे. उनके निधन की जानकारी गाम्बिया के राष्ट्रपति अदामा बारो ने दी है. वह 2022 में गाम्बिया के उप-राष्ट्रपति नियुक्त हुए थे. गाम्बिया एक छोटा सा पश्चिम अफ्रीकी देश है जिसकी राजधानी बंजुल है और यहाँ की करेंसी गाम्बियन दलासी (Gambian Dalasi) है.
4. (a) मास्टरकार्ड
मास्टरकार्ड ने हाल ही में भारत में चलायी जा रही गर्ल्स4टेक, एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) एजुकेशन पहल के दूसरे फेज की शुरुआत की है. यह प्रोग्राम अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) और मास्टरकार्ड इंपैक्ट फंड की साझेदारी की एक पहल है. गर्ल्स4टेक कार्यक्रम भारत के छह राज्यों में विस्तारित है. इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में की गयी थी.
5. (b) दिल्ली
18 जनवरी, 2023 को केन-बेतवा लिंक परियोजना की संचालन समिति की तीसरी बार नई दिल्ली में बैठक हुई. इस अवसर पर बोलते हुए, जल संसाधन विभाग के सचिव पंकज कुमार ने क्षेत्र की जल सुरक्षा और सामाजिक आर्थिक विकास के लिए केन-बेतवा कनेक्शन परियोजना के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह केंद्र और राज्य दोनों की परियोजना है और दोनों इसे समय पर पूरा करने के लिए जिम्मेदार हैं. केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 13 जिले आते हैं.
6. (d) कर्नाटक
रिन्यू पॉवर (ReNew Power) ने गडग, कर्नाटक में भारत का पहला 3x प्लेटफॉर्म विंड टर्बाइन जनरेटर (WTGs) स्थापित किया है. इस नए पवन टर्बाइन जनरेटर का उपयोग देश की पहली "राउंड द क्लॉक" नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना में किया जाएगा जो पवन, सौर और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रौद्योगिकी (BESS) को संयोजित करता है. यह परियोजना सालाना 1 मिलियन से अधिक परिवारों को बिजली प्रदान करेगा.
7. (c) हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने उन सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने का फैसला किया है जो पहले राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत कवर किए गए थे. इससे पहले छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में पुरानी पेंशन योजना लागू की गई थी. इस फैसले से लगभग 1.36 लाख राज्य एनपीएस कर्मचारियों को लाभ होगा.
यह भी पढ़ें:
पहले ग्लोबल टूरिज्म समिट का होगा आयोजन भारत में
टॉप 5 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की लिस्ट जारी की नीति आयोग के
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS