Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्राइंफ़–24’, 'त्रिनेत्र' ऐप 2.0, याउंडे डिक्लेरेशन से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारत किस देश के साथ एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्राइंफ़–24’ का आयोजन कर रहा है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) यूएसए
(d) कनाडा
2. हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म 'त्रिनेत्र' ऐप 2.0 को किस राज्य की पुलिस ने लांच किया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
3. हाल ही में 'याउंडे डिक्लेरेशन' चर्चा में था, यह निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) साइबर सुरक्षा
(b) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
(c) समुद्रीय सुरक्षा
(d) मलेरिया रोग
4. कोटक महिंद्रा बैंक ने 'वन कोटक' का ग्रुप प्रेसिडेंट किसे नियुक्त किया है?
(a) अभय सिंह
(b) राजीव आनंद
(d) जयदीप हंसराज
(d) अश्विनी कुमार
5. भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय दिव्यागंजन आइकन के रूप में किसे चुना है?
(a) शीतल देवी
(b) अरुणिमा सिन्हा
(c) देव राठी
(d) जय कुमार
6. हाल ही में चर्चा में रहा 'कोविन्द समिति' निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) न्यायाधीशों की नियुक्ति
(b) एक साथ चुनाव
(c) इलेक्टोरल बांड
(d) समान नागरिक संहिता
उत्तर:-
1. (c) यूएसए
भारत और यूएसए के बीच एक द्विपक्षीय त्रि-सेवा मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) सैन्य अभ्यास, ‘टाइगर ट्राइंफ़–24’ (Tiger Triumph – 24) का आयोजन 18 से 31 मार्च 2024 के बीच किया जा रहा है. इस सैन्य अभ्यास का ‘हार्बर फेज’ 18 से 25 मार्च 24 तक निर्धारित है.
2. (c) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस अब अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म त्रिनेत्र ऐप 2.0 का उपयोग करेगी, जो अपराध की रोकथाम और जांच में मदद के लिए तैयार किया गया है. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश के साथ डीजीपी मुख्यालय में ऐप लॉन्च किया.
3. (d) मलेरिया रोग
हाल ही में, याउंडे डिक्लेरेशन (Yaounde Declaration) मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है. इसके तहत 11 अफ्रीकी देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने मलेरिया से होने वाली मौतों को समाप्त करने का संकल्प लिया. इस डिक्लेरेशन का उद्देश्य स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, कर्मियों की क्षमता का विस्तार करना और कार्यक्रम कार्यान्वयन को बढ़ाना है. याउंडे अफ़्रीकी देश कैमरून की राजधानी है.
4. (d) जयदीप हंसराज
कोटक महिंद्रा बैंक ने कोटक सिक्योरिटीज के वर्तमान एमडी और सीईओ जयदीप हंसराज को 1 अप्रैल, 2024 से 'वन कोटक' का ग्रुप प्रेसिडेंट नियुक्त किया है. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विस कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में है.
5. (a) शीतल देवी
पैरा तीरंदाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता शीतल देवी को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने राष्ट्रीय दिव्यागंजन आइकन के रूप में नियुक्त किया है. वहीं लोक सभा चुनाव को देखते हुए ईसीआई और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मतदाता शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया.
6. (b) एक साथ चुनाव
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' (One Nation, One Election) की व्यवहार्यता का मूल्यांकन करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया था. हाल ही में समिति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
यह भी देखें:
MI IPL 2024 Match Schedule: मुंबई इंडियन्स के सभी मैचों का वेन्यू, डेट और टाइम यहां देखें
Aadhaar Update: 14 जून तक फ्री में कराएं आधार अपडेट, यहां देखें सभी स्टेप्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation