Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में रोहन बोपन्ना, क्रेडिट सुइस बैंक, नेपाल के तीसरे उप-राष्ट्रपति आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. वित्तीय संकट से जूझ रही स्विस बैंक क्रेडिट सुइस बैंक का अधिग्रहण किसने किया है?
(a) क्रेडिट एग्रिकोल
(b) एचएसबीसी
(c) स्टैंडर्ड चार्टर्ड
(d) यूबीएस ग्रुप
2. किसने इंडियन वेल्स मास्टर्स का सिंगल्स टाइटल जीत लिया है?
(a) कार्लोस अल्कराज
(b) डेनियल मेदवेदेव
(c) राफेल नडाल
(d) मैट एबडेन
3. बीपीसीएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जी. कृष्णकुमार
(b) अनुपम मुंडा
(c) पी के सिन्हा
(d) किरण प्रधान
4. 'बिपिन: द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म' पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) राजदीप सरदेसाई
(b) रचना बिस्वत रावत
(c) चेतन भगत
(d) मनोज सिन्हा
5. नेपाल के तीसरे उप-राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'
(b) शेर बहादुर देउवा
(c) राम सहाय प्रसाद यादव
(d) आरजू राणा देउबा
6. एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी कौन बने है?
(a) एंडी मरे
(b) मैथ्यू एब्डेन
(c) डेनियल मेदवेदेव
(d) रोहन बोपन्ना
7. पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क कितने राज्यों में स्थापित किये जायेंगे?
(a) 05
(b) 06
(c) 07
(d) 08
उत्तर:-
1. (d) यूबीएस ग्रुप
वित्तीय संकट से जूझ रही स्विस बैंक क्रेडिट सुइस को यूबीएस ग्रुप एजी ने ऑल-स्टॉक डील के अंतर्गत 3 बिलियन फ़्रैंक (3.3 बिलियन डॉलर) में खरीद लिया है. रेडिट सुइस स्विट्जरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक था जिसे उसके ही सबसे बड़े प्रतिद्वंदी यूबीएस ग्रुप एजी ने खरीद लिया है. स्विस सरकार भी इस डील को सफल बनाने के लिए सकारात्मक पहल दिखा रही है. सरकार सहायता और फाइनेंशियल बैकस्टॉप में 100 अरब डॉलर से अधिक फ्रैंक की मदद कर रही है.
2. (a) कार्लोस अल्कराज
स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को 6-3, 6-2 से हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स का सिंगल्स का टाइटल अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही वह इंडियन वेल्स और मियामी टाइटल जीतने वाले नौवें और सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है. नडाल ने 20 साल की उम्र से पहले छह खिताब जीते हैं. इसके साथ ही अल्कराज वर्ल्ड एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 साथ पर पहुंच गए है.
3. (a) जी. कृष्णकुमार
जी. कृष्णकुमार को हाल ही में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का नया चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है. यह फैसला केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रस्ताव को मंज़ूरी मिलने के बाद लिया गया है. कंपनी के कार्यकारी निदेशक रहे कृष्णकुमार 1987 से बीपीसीएल से जुड़े थे. वह इस पद पर अप्रैल 2025 तक रहेंगे. बीपीसीएल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, इसकी स्थापना 1976 में की गयी थी.
4. (b) रचना बिस्वत रावत
पत्रकार और लेखिका रचना बिस्वत रावत ने हाल ही में "बिपिन: द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म" नामक एक पुस्तक लिखी है. यह पुस्तक दिवंगत जनरल बिपिन रावत के जीवन, व्यक्तित्व और सिद्धांतों पर केंद्रित है. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की वर्ष 2021 में तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी. यह पुस्तक लेखक रचना द्वारा भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भेंट की गई थी. यह जनरल रावत के जीवन और उपलब्धियों के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है.
5. (c) राम सहाय प्रसाद यादव
नेपाल के तीसरे उप-राष्ट्रपति के रूप में राम सहाय प्रसाद यादव को चुना गया है. नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, राम सहाय को 52,628 वोटों में से 30,328 मिले. राम सहाय प्रसाद यादव ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1990 में नेपाल सद्भावना पार्टी से की थी. राष्ट्रपति की तरह, उपराष्ट्रपति का चुनाव भी एक निर्वाचक मंडल करता है जिसमें संघीय संसद (हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव और नेशनल असेंबली) और प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य शामिल होते हैं. उप-राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्षो का होता है.
6. (d) रोहन बोपन्ना
रोहन बोपन्ना एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गए है. 43-वर्षीय बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन के साथ इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस का मेन्स डबल्स का टाइटल अपने नाम किया. बोपन्ना ने इस तरह कनाडा के डेनियल नेस्टर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2015 सिनसिनाटी मास्टर्स में 42 साल की उम्र में सबसे उम्रदराज चैंपियन बने थे. बोपन्ना का यह पांचवां मास्टर्स 1000 युगल खिताब था, उन्होंने अपना पहला एटीपी मास्टर्स ख़िताब 2017 में जीता था.
7. (c) 07
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क 5एफ (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप वस्त्र क्षेत्र को बढ़ावा देंगे. पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क वस्त्र क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक अवसंरचना प्रदान करेंगे. यह 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर द वर्ल्ड' का एक बेहतरीन उदाहरण होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation