Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’, इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार, 72वीं मिस यूनिवर्स से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. 54वें ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गोवा
2. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का टाइटल किस टीम ने जीता?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका
3. कोटक महिंद्रा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अश्वनी नारायण
(b) राजीव अवस्थी
(c) विवेक सिन्हा
(d) अशोक वासवानी
4. बृजिंदर नाथ गोस्वामी का हाल ही में निधन हो गया, वह एक प्रसिद्ध _____ थे.
(a) राजनेता
(b) पत्रकार
(c) वैज्ञानिक
(d) इतिहासकार
5. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) नीति आयोग
(b) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
(c) भारतीय प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन
(d) b और c दोनों
6. 72वीं मिस यूनिवर्स शेन्निस पलासियोस किस देश की रहने वाली है?
(a) निकारागुआ
(b) थाईलैंड
(c) जापान
(d) अल सल्वाडोर
7. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) ट्रैविस हेड
(b) ग्लेन मैक्सवेल
(c) विराट कोहली
(d) रोहित शर्मा
उत्तर:-
1. (d) गोवा
54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आयोजन गोवा में किया जा रहा है. इसका उद्घाटन बम्बोलिम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में किया गया. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 9 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसमें 270 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. ठाकुर हर साल आईएफएफआई के साथ आयोजित होने वाले फिल्म बाजार का भी उद्घाटन किया.
2. (b) ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का ख़िताब जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार विश्व कप का टाइटल जीता है.
3. (d) अशोक वासवानी
कोटक महिंद्रा बैंक के बोर्ड ने बैंक के निदेशक, प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में अशोक वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. पिछले महीने, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तीन साल की अवधि के लिए बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी. वासवानी ब्रिटेन के बार्कलेज बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके है.
4. (d) इतिहासकार
प्रसिद्ध इतिहासकार और आलोचक बृजिंदर नाथ गोस्वामी का निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. उन्होंने कला पर 27 किताबें लिखीं, उनकी आखिरी किताब, "द इंडियन कैट: स्टोरीज़, पेंटिंग्स, पोएट्री, एंड प्रोवर्स" थी. उन्हें पद्म भूषण और पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था.
5. (d) b और c दोनों
वर्ष 2022 के लिए शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार संयुक्त रूप से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और भारतीय प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन को प्रदान किया गया. यह अवार्ड भारत में कोविड-19 योद्धाओं के अथक प्रयासों को एक श्रद्धांजलि है. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1986 में की गयी थी.
6. (a) निकारागुआ
मिस निकारागुआ शेन्निस पलासियोस (Sheynnis Palacios) को 72वीं मिस यूनिवर्स के रूप में चुना गया. वहीं थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड और ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन क्रमशः प्रथम और द्वितीय उपविजेता रही. शेन्निस पलासियोस ने मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता में भी निकारागुआ का प्रतिनिधित्व किया था. इसका आयोजन अल सल्वाडोर में किया गया.
7. (c) विराट कोहली
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के ख़िताब से सम्मानित किया गया. कोहली ने टूर्नामेंट में 11 मैचों में 765 रन बनाये थे. वहीं भारत के मोहम्मद शमी 24 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 4 शतक जड़े थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation