Current Affairs Quiz In Hindi 20 Sept 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024, जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024, राष्ट्रमंडल खेल 2026 से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1, जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में भारत के धनुष लोगानाथन ने कौनसा पदक जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) कोई पदक नहीं
2. मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 टाइटल किसने जीता?
(a) ध्रुवी पटेल
(b) प्रीति कामथ
(c) श्रेया सिन्हा
(d) हरमनप्रीत कौर
3. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कितनी हाईटेक नर्सरी स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) 50
(b) 70
(c) 73
(d) 75
4. राष्ट्रमंडल खेल 2026 का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) लंदन
(b) सिडनी
(c) ग्लासगो
(d) रोम
5. प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान योजना के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये गए है?
(a) 76,156 करोड़
(b) 77,156 करोड़
(c) 78,156 करोड़
(d) 79,156 करोड़
6. महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष का कार्यभार किसने संभाला?
(a) अभिषेक कुमार
(b) राजीव सिंह
(c) मनोज सौनिक
(d) जाग्रति सिन्हा
उत्तर:
1. (c) कांस्य
भारोत्तोलन में, भारत के धनुष लोगानाथन ने आज लियोन, स्पेन में IWF जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों की 55 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. अंडर-21, जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारतीय भारोत्तोलन दल में तीन पुरुष और छह महिलाएं शामिल है.
2. (a) ध्रुवी पटेल
संयुक्त राज्य अमेरिका की भारतीय मूल की छात्रा ध्रुवी पटेल ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का टाइटल जीत लिया है. यह भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता है. न्यू जर्सी में ताजपोशी के बाद ध्रुवी ने कहा, "मिस इंडिया वर्ल्डवाइड जीतना एक अविश्वसनीय सम्मान है.
3. (c) 73
उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने जल्द ही 73 जिलों में अत्याधुनिक नर्सरियाँ स्थापित करेगी, जिनमें गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद को शामिल नहीं किया गया है. इस पहल का उद्देश्य न केवल फलों और सब्जियों की पैदावार बढ़ाना है, बल्कि उनकी गुणवत्ता में भी सुधार करना है.
4. (c) ग्लासगो
राष्ट्रमंडल खेल 2026 का आयोजन ग्लासगो, स्कॉटलैंड में किया जायेगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई शहर विक्टोरिया ने बढ़ती लागतों को जिम्मेदार ठहराते हुए जुलाई 2023 में अचानक 2026 खेलों की मेजबानी से अपना नाम वापस ले लिया था. ग्लासगो 10 साल पहले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी.
5. (d) 79,156 करोड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 79,156 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान को मंजूरी दे दी है. इसमें केंद्रीय हिस्सेदारी 56,333 करोड़ रुपये और राज्य हिस्सेदारी 22,823 करोड़ रुपये है. यह योजना लगभग 63,000 गांवों को कवर करेगा, जिससे 5 करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को लाभ होगा.
6. (c) मनोज सौनिक
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव मनोज सौनिक ने हाल ही में महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (महारेरा) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. सौनिक को जुलाई में इस पद पर नियुक्त किया गया था और उन्होंने अजॉय मेहता की सेवानिवृत्ति के बाद कार्यभार संभाला.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation