Current Affairs Quiz In Hindi 22 Oct 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में BRICS शिखर सम्मेलन 2024, उड़ान योजना, चक्रवाती तूफान 'दाना' से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है.
1. BRICS शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी कौनसा देश कर रहा है?
(a) भारत
(b) रूस
(c) चीन
(d) दक्षिण अफ्रीका
2. उड़ान योजना के तहत यूपी के किस जिले में नए हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया?
(a) हापुड़
(b) सहारनपुर
(c) बाराबंकी
(d) जौनपुर
3. राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) लखनऊ
(c) पटना
(d) पणजी
4. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'दाना' को किस देश ने नाम दिया है?
(a) बांग्लादेश
(b) थाईलैंड
(c) क़तर
(d) भारत
5. राष्ट्रमंडल खेलों के 2026 संस्करण से कई खेलों को बाहर कर दिया गया है, इसका आयोजन कहां होगा?
(a) गोल्डकोस्ट
(b) बर्मिंघम
(c) ग्लासगो
(d) नई दिल्ली
उत्तर:-
1. (b) रूस
वैश्विक राजनीतिक परिदृश्य के बदलते दौर में, रूस के कज़ान में 22 से 24 अक्टूबर 2024 तक BRICS शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी रूस कर रहा है. इस शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीका और पांच नए सदस्य मिस्र, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब और इथियोपिया भाग ले रहे है.
2. (b) सहारनपुर
पीएम मोदी ने उड़ान योजना के तहत रीवा (मध्य प्रदेश), अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) और सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में हवाई अड्डों का उद्घाटन किया. सरकार ने हाल ही में उड़ान योजना को 10 वर्षों के लिए बढ़ा दिया है. इस पहल का उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना है.
3. (d) पणजी
राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन पणजी में किया जा रहा है. राजस्थान के लाखन सिंह ने पुरुषों की S4 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. वहीं S5 100 मीटर फ़्रीस्टाइल में, ओडिशा के नरहरि ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. महाराष्ट्र के चैतन्य ने एस6 100 मीटर फ्रीस्टाइल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता.
4. (c) क़तर
चक्रवाती तूफान 'दाना' के गुरुवार सुबह ओडिशा तट से टकराने की आशंका है और हवा की गति 120 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा तैयार उष्णकटिबंधीय चक्रवात नामकरण प्रणाली के अनुसार कतर द्वारा चक्रवात दाना का नाम रखा गया था.
5. (c) ग्लासगो
साल 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने जिन 12 खेलों में पदक जीता था, उनमें से छह को 2026 संस्करण से बाहर कर दिया गया है. जिनमें बैडमिंटन, क्रिकेट, हॉकी, स्क्वैश, टेबल टेनिस और कुश्ती शामिल है. राष्ट्रमंडल खेलों का 2026 संस्करण ग्लासगो में आयोजित किया जायेगा. साल 2022 CWG में भारत ने 22 स्वर्ण सहित 61 पदक जीते थे.
यह भी देखें: 8th Pay Commission: 18 हजार की जगह कितनी होगी मिनिमम बेसिक सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation