Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में ब्रिक्स के नए सदस्य, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, चंद्रयान-3 मिशन से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. कौन-सा देश चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?
(a) रूस
(b) भारत
(c) यूएसए
(d) चीन
2. आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप 2023 भारत के किस शूटर ने गोल्ड मेडल जीता है?
(a) विजय कुमार
(b) सौरभ चौधरी
(c) अमनप्रीत सिंह
(d) राजदीप सिंह
3. इसरो द्वारा लांच किये गए चंद्रयान-3 मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कौन है?
(a) एस सोमनाथ
(b) एस उन्नीकृष्णन नायर
(c) एम शंकरन
(d) पी वीरमुथुवेल
4. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने हाल ही में किस देश के रेसलिंग एसोसिएशन को निलंबित कर दिया है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) ईरान
5. ब्रिक्स ने हाल में कितने नए देशों को ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
6. हाल ही में प्रोफेसर कल्यम्पुडी राधाकृष्ण राव का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
(a) चिकित्सा
(b) स्पेस
(c) सांख्यिकी
(d) पत्रकारिता
उत्तर:-
1. (b) भारत
भारत ने इतिहास रचते हुए चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव लैंडर उतारने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. हाल ही में विक्रम लैंडर ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के निकट लैंडिंग की है. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के साथ भारत चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. अमेरिका, चीन और पूर्व सोवियत संघ (अब रूस) चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने में सफल रहे है. अब इस लिस्ट में भारत भी शामिल हो गया है.
2. (c) अमनप्रीत सिंह
भारतीय निशानेबाज अमनप्रीत सिंह ने बाकू, अजरबैजान में आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप 2023 में पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल शूटिंग इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. भारत के कुल पदकों की संख्या नौ हो गई है जिसमें पांच स्वर्ण और चार कांस्य पदक शामिल है.
3. (d) पी वीरमुथुवेल
चंद्रयान-3 मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी वीरमुथुवेल है, उन्होंने वर्ष 2019 में चंद्रयान -3 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की कमान संभाली. इससे पहले वह इसरो के स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम कार्यालय में उप निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है. पी वीरमुथुवेल ने इससे पहले चंद्रयान-2 मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम के रहने वाले है और उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-M) से पढ़ाई की है.
4. (a) भारत
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग समय पर रेसलिंग एसोसिएशन का इलेक्शन न कराने के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को निलंबित कर दिया है. जिसके कारण भारतीय रेसलरों को भारतीय ध्वज के तहत आगामी विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं मिलेगी. IOA ने 27 अप्रैल को एक पैनल नियुक्त किया था और समिति को 45 दिनों के भीतर चुनाव कराने थे.
5. (c) 6
ब्रिक्स देशों के समूह ने छह नए देशों को ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. इन नए देशों में अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. गौरतलब है कि इस बार का ब्रिक्स समिट दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित किया गया है. नई सदस्यता 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगी. ब्रिक्स में अभी भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, चीन और रूस शामिल है.
6. (c) सांख्यिकी
प्रख्यात सांख्यिकीविदों में से एक प्रोफेसर कल्यम्पुडी राधाकृष्ण राव (Calyampudi Radhakrishna Rao) का निधन हो गया है. उन्हें सीआर राव के नाम से भी जाना जाता था. सीआर राव 102 वर्ष के थे और अमेरिका में रहते थे. भारत सरकार ने सीआर राव को वर्ष 1968 में पद्मभूषण और 2001 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.
इसे भी पढ़ें:
जानें भारत के युवा ग्रैंडमास्टर R. Praggnanandhaa के बारें में 5 रोचक बातें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation