Current Affairs Quiz In Hindi 24 Sept 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में भारत की नई एयरलाइन, यूएस में दो नए भारतीय वाणिज्य दूतावास, नगर वन योजन से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. भारत की नई एयरलाइन कौन सी है जिसे विमानन मंत्रालय से मंजूरी मिली है?
(a) तेजस एयरलाइन
(b) शंख एयर
(c) स्काई एयरलाइन
(d) स्टार लाइन एयर
2. भारत ने हाल ही में किस देश में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) रूस
(c) जर्मनी
(d) यूएसए
3. हाल ही में खबरों में रही नगर वन योजना किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है?
(a) आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(d) कपड़ा मंत्रालय
4. हाल ही में यूएस की राष्ट्रीय क्रिकेट लीग का आयुक्त किसे बनाया गया?
(a) दिनेश मोगिया
(b) हारून लोर्गट
(c) अजय जडेजा
(d) रिकी पोंटिग
5. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में किस शहर में सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया?
(a) वाराणसी
(b) पटना
(c) जयपुर
(d) शिमला
उत्तर:
1. (b) शंख एयर
भारत की नई एयरलाइन शंख एयर, को हाल ही में विमानन मंत्रालय से मंजूरी मिली है. यह उत्तर प्रदेश की पहली अनुसूचित एयरलाइन (Scheduled airline) है. यह एयरलाइन लखनऊ और नोएडा को अपने हब के रूप में स्थापित कर भारत के प्रमुख शहरों को जोड़ने की योजना बना रही है.
2. (d) यूएसए
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी घोषणा की कि भारत अमेरिका में दो नए वाणिज्य दूतावास एक बोस्टन में और दूसरा लॉस एंजिल्स में खोलने की घोषणा की है. इन शहरों में भारतीय-अमेरिकी समुदाय की जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
3. (c) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
शहरी इलाके में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी नगर वन योजना (एनवीवाई) ने हाल ही में 100 नगर वन का 100 दिन का लक्ष्य हासिल किया. योजना में नागरिकों की भागीदारी से शहरी इलाके में वनों को बढ़ावा देने के लिए प्रति हेक्टेयर 4 लाख रुपये की पेशकश की गई.
4. (b) हारून लोर्गट
संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट लीग ने यूएस में खेल को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व सीईओ हारून लोर्गट को अपना आयुक्त नियुक्त किया है. पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर, लोर्गट ने 2008 से 2012 तक आईसीसी सीईओ के रूप में कार्य किया था.
5. (c) जयपुर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में जयपुर, राजस्थान में सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया. इसकी स्थापना, भारत में साझेदारी मोड में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की सरकार की योजना का भाग है. जयपुर में सैनिक स्कूल की स्थापना श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के सहयोग से की गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation