Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में गृह मामलों संबंधी स्थायी समिति के नए सदस्य, फीफा, मिलिट्री एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23, राष्ट्रीय खेल दिवस से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. राज्यसभा के सभापित जगदीप धनखड़ ने किसे गृह मामलों संबंधी स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया है?
(a) राहुल गांधी
(b) वरुण गांधी
(c) पी चिदंबरम
(d) संजय राउत
2. फीफा ने किस देश के फुटबॉल महासंघ से तत्काल प्रभाव से बैन हटा दिया है?
(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) जापान
(d) कनाडा
3. 'शेल इंडिया' ने किसे अपना नया चेयरपर्सन नियुक्त किया है?
(a) मानसी मदन त्रिपाठी
(b) मीनाक्षी सिन्हा
(c) विवेक अग्निहोत्री
(d) अजय कपूर
4. किस देश में जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 का आयोजन किया जायेगा?
(a) फ्रांस
(b) तुर्किये
(c) कतर
(d) मिस्र
5. कौन सा देश पहले 'कर्नाटक कल्चरल फेस्टिवल' की मेजबानी की है?
(a) मालदीव
(b) श्रीलंका
(c) थाईलैंड
(d) भूटान
6. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति कौन है जिन्हें दूसरी बार पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है?
(a) एमर्सन मनांगाग्वा
(b) रोबर्ट परेरो
(c) जैकब जुमा
(d) इनमें से कोई नहीं
7. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 27 अगस्त
(b) 28 अगस्त
(c) 29 अगस्त
(d) 30 अगस्त
उत्तर:-
1. (c) पी चिदंबरम
राज्यसभा के सभापित जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम को गृह मामलों संबंधी स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया है. राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन के माध्यम से उनकी नियुक्ति की खबर दी गयी है. वह पी. भट्टाचार्य का स्थान लेंगे जो 18 अगस्त 2023 को राज्यसभा की सदस्यता से रिटायर हो गए.
2. (a) श्रीलंका
फीफा ने श्रीलंका फुटबॉल महासंघ से तत्काल प्रभाव से अपना बैन हटा लिया है. फीफा ने इस वर्ष 21 जनवरी को पर श्रीलंका के फुटबॉल महासंघ पर प्रतिबंध लगाया था. यह प्रतिबंध प्रशासन में एफएसएल द्वारा फीफा नियमों के उल्लंघन के कारण लगाया गया था. इन प्रतिबंधो के कारण, श्रीलंका की फुटबॉल टीम जुलाई में आयोजित SAFF चैंपियनशिप 2023 का हिस्सा नहीं ले पाई थी.
3. (a) मानसी मदन त्रिपाठी
शेल इंडिया ने हाल ही में कंपनी के नए कंट्री चेयरपर्सन के रूप में मानसी मदन त्रिपाठी की नियुक्ति की घोषणा की है उनकी नियुक्ति 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी. वह नितिन प्रसाद का स्थान लेंगे जो 2016 से शेल इंडिया के अध्यक्ष हैं. वह 2012 में प्रॉक्टर एंड गैंबल से कंपनी में शामिल हुईं, जहां उन्होंने कई क्षेत्रीय और वैश्विक निदेशक स्तर के पदों पर काम किया है. शेल, एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय तेल और गैस कंपनी है जिसका मुख्यालय लंदन, इंग्लैंड में स्थित है.
4. (d) मिस्र
जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 (BRIGHT STAR- 23) का आयोजन मिस्र में किया जायेगा. इसमें भारत और अमेरिका सहित दुनिया के 34 देशों की सेनाएं भाग ले रही है. यह सैन्य अभ्यास 31 अगस्त से अगले महीने की 14 तारीख तक मिस्र के मोहम्मद नागुइब सैन्य अड्डे पर आयोजित किया जायेगा.ब्राइट स्टार- 23 एक बहुराष्ट्रीय त्रि-सेवा संयुक्त सैन्य अभ्यास है जिसका नेतृत्व यूएस सेंटकॉम और मिस्र सेना द्वारा किया जाएगा.
5. (b) श्रीलंका
श्रीलंका ने अपने पहले कर्नाटक सांस्कृतिक उत्सव (Karnataka cultural festival) की मेजबानी की. इसका आयोजन भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक परिषद द्वारा स्वामी विवेकानन्द सांस्कृतिक केन्द्र और एम.ई. ग्लोबल पीस फाउंडेशन के सहयोग से किया गया था. इस कार्यक्रम ने सांस्कृतिक विविधता में भारत और श्रीलंका की साझा सांस्कृतिक विरासत में एक महत्वपूर्ण क्षण को चिह्नित किया.
6. (a) एमर्सन मनांगाग्वा
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति चुनाव के घोषित परिणामों के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा (Emmerson Mnangagwa) को दूसरे और अंतिम पांच साल के कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है. वैसे जिम्बाब्वे में चुनाव में अनियमितताओं का इतिहास रहा है, जिसकी मदद से पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे लगभग चार दशकों तक सत्ता में बने रहे थे. जिम्बाब्वे, एक दक्षिण अफ़्रीकी देश है, जिसकी राजधानी हरारे है.
7. (c) 29 अगस्त
भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) प्रतिवर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस महान हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिन भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का साल 1905 में प्रयागराज में जन्म हुआ था. मेजर ध्यानचंद ने साल 1928, 1932 और 1936 में भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था.
इसे भी पढ़ें:
चीन ने फिर दिखाई चालबाजी, भारत के इन क्षेत्रों को बताया अपना
National Sports Day 2023: नीरज से लेकर प्रज्ञानन्दना बढ़ा रहे देश का मान
कौन है 'व्योममित्र' रोबोट (Vyom Mitra) जिसे गगनयान मिशन पर भेजेगा इसरो?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation