Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन, बैलन डी'ओर अवार्ड, राष्ट्रीय एकता दिवस 2023 से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन को किसने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) राजनाथ सिंह
(d) रतन टाटा
2. अगरतला-अखौरा रेल प्रोजेक्ट भारत और किस देश से सम्बंधित है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
3. वर्ष 2023 के प्रतिष्ठित बैलन डी'ओर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) एमिलियानो मार्टिनेज
(b) लियोनेल मेसी
(c) एर्लिंग हालैंड
(d) विनीसियस जूनियर
4. गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड किसने बनाया?
(a) प्रियंका गोस्वामी
(b) अदिति सिन्हा
(c) आकांक्षा सिंह
(d) रुपाली शाह
5. राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 29 अक्टूबर
(b) 30 अक्टूबर
(c) 31 अक्टूबर
(d) 01 नवम्बर
6. इंटरनेशनल क्रिकेट में 18,000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज कौन बने है?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) के एल राहुल
(d) हार्दिक पांड्या
उत्तर:-
1. (a) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसे एक इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा चलाया जाएगा. इस ट्रेन के इंटीरियर को लकड़ी से तैयार किया गया है. तीन कोच वाली यह ट्रेन 'एकता नगर' या 'केवडिया' को अहमदाबाद से जोड़ेगी. गौरतलब है कि सरदार वल्लभाई पटेल का स्मारक 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' केवडिया में ही स्थित है.
2. (c) बांग्लादेश
अगरतला-अखौरा रेल प्रोजेक्ट भारत और बांग्लादेश के बीच एक रेलवे लिंक प्रोजेक्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना क्रॉस बॉर्डर (सीमा पार) रेलवे परियोजना का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. यह रेलवे लिंक प्रोजेक्ट दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देगा. इसके शुरू होने के बाद अगरतला-कोलकाता मार्ग पर यात्रा समय 31 घंटे से कम होकर 10 घंटे हो जाएगा.
3. (b) लियोनेल मेसी
फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी को वर्ष 2023 के प्रतिष्ठित बैलन डी'ओर (Ballon d’Or) अवार्ड से सम्मानित किया गया है. मेसी ने रिकॉर्ड आठवीं बार बैलन डी'ओर अवार्ड अपने नाम किया है. 67वें बैलन डी'ओर पुरस्कार का आयोजन फ्रांस के पेरिस में थिएटर डू चैटलेट में आयोजित किया गया. बैलन डी'ओर एक वार्षिक पुरस्कार है, जो फ्रांसीसी पत्रिका 'फ्रांस फुटबॉल' (France Football) द्वारा प्रस्तुत किया जाता है.
4. (a) प्रियंका गोस्वामी
उत्तर प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी ने गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 1 घंटे 36 मिनट 35 सेकंड में रेस पूरी की. महाराष्ट्र के तेजस अशोक शिरसे ने पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ को 13.80 सेकंड में पूरा करके एक नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड बनाया.
5. (c) 31 अक्टूबर
राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिवर्ष भारत में सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. पीएम मोदी ने गुजरात के केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लिया. साल 2014 में भारत सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में घोषित किया था. सरदार पटेल स्वंतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री थे.
6. (b) रोहित शर्मा
वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 18,000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए है. रोहित इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 20वें और भारत के 5वें बल्लेबाज हैं. वहीं रोहित इस साल 1,000 वनडे रन पूरे करने वाले पहले कप्तान भी बन गए है.
इसे भी पढ़ें:
Ballon d'Or 2023 Winners List: मेसी ने 8वीं बार जीता बैलन डी'ओर
ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation