One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें नेशनल मेरीटाइम डे, रेपो रेट, सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार 2024, सीसीआई स्नूकर क्लासिक आदि को सम्मलित किया गया है.
1. आरबीआई ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट को किस दर पर बरक़रार रखा है- 6.50
2. अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 04 अप्रैल
3. नेशनल मेरीटाइम डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 05 अप्रैल
4. सीसीआई स्नूकर क्लासिक का टाइटल किसने जीता- पंकज आडवाणी
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 05 अप्रैल 2024
5. विश्व बैंक समूह ने हाल ही में किसे आर्थिक सलाहकार पैनल का सदस्य नियुक्त किया है- राकेश मोहन
6. नाटो रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन का समर्थन करने के कितने अरब यूरो का फंड तैयार कर रहा है- 100 अरब यूरो
7. 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया- एसजेवीएन लिमिटेड
8. नेशनल मेरीटाइम डे 2024 का थीम क्या है- "भविष्य को नेविगेट करना: सुरक्षा पहले!"
यह भी देखें:
RBI MPC Meet: लगातार 7वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, जानें लोन की EMI घटेगी या नहीं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation