One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें टी20 विश्व कप 2024 का लोगो, तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, गरबा नृत्य, टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर' आदि से संबंधित करेंट अफेयर्स को सम्मलित किया गया है.
1. 'मेरा गांव, मेरी धरोहर' प्रोजेक्ट किस मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है- संस्कृति मंत्रालय
2. किसे टाइम मैगजीन द्वारा 'पर्सन ऑफ द ईयर' नामित किया गया है- टेलर स्विफ्ट
3. आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 का नया लोगो लॉन्च किया, इसका आयोजन कहां किया जायेगा- वेस्ट इंडीज़ और यूएसए
4. 'मरापी' ज्वालामुखी में हाल ही में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है- इंडोनेशिया
यह भी पढ़ें: Current Affairs Quiz In Hindi: 07 दिसंबर 2023
5. टाइम मैगजीन ने किसे 'सीईओ ऑफ़ द ईयर' चुना है- सैम ऑल्टमैन
6. नासा के मार्स रोवर को ऑपरेट करने वाली पहली भारतीय कौन बनी है- अक्षता कृष्णमूर्ति
7. तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है- अनुमुला रेवंत रेड्डी
8. गरबा नृत्य को यूनेस्को के 'अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' की लिस्ट में शामिल किया गया, यह किस राज्य से संबंधित है- गुजरात
यह भी देखें:
गूगल ने लांच किया अपना सबसे बड़ा AI मॉडल Gemini, क्या यह Chat GPT से है बेहतर?
क्या है साइबर क्राइम का नया तरीका 'डिजिटल अरेस्ट'? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation