One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विप्रो के नए सीईओ और एमडी, राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग, टीएसएटी-1ए सैटेलाइट आदि को सम्मलित किया गया है.
1. आईपीईएफ द्वारा क्लीन एनर्जी इन्वेस्टर फोरम का आयोजन किस देश में किया जायेगा- सिंगापुर
2. भारतीय नौसेना हाफ मैराथन का आयोजन किस शहर में किया जायेगा- नई दिल्ली
3. भारत ने विदेशी सिटवे बंदरगाह को संचालित करने का अधिकार हासिल किया है, यह किस देश में है- म्यांमार
4. भारत के पहले प्राइवेट सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन सर्विलांस सैटेलाइट को किसने लांच किया- टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 09 अप्रैल 2024
5. राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का उद्घाटन किस शहर में किया जायेगा- रांची
6. हाल ही में विप्रो ने किसे कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया है- श्रीनिवास पल्लिया
7. 'शक्ति-संगीत और नृत्य का महोत्सव' का आयोजन किसके द्वारा किया जायेगा- संगीत नाटक अकादमी
यह भी देखें:
अब Aadhaar से भी होगी पेमेंट, AEPS के माध्यम से उठाये इस सुविधा का लाभ
IPL Points Table 2024: आईपीएल 2024 अपडेटेड पॉइंट टेबल यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation