करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिस भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को ऑस्ट्रलिया सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है- हेमंत धनजी
• हिमालय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-9 सितंबर
• केंद्र सरकार ने 08 सितंबर 2021 को कपड़ा क्षेत्र के लिए जितने करोड़ रुपये की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी है-10,683 करोड़ रुपये
• सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (Cabinet Committee on Security) ने 08 सितंबर 2021 को एयरबस से जितने परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है-56
• बिटकॉइन को आधिकारिक करेंसी के रूप में दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश जो बन गया है- अल सल्वाडोर
• बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए जिसे भारतीय टीम का मेंटर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया है- महेंद्र सिंह धोनी
• भारत के जिस गोल्फर को खेल में शानदार उपलब्धियों के चलते दुबई का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा प्रदान किया है- जीव मिल्खा
• वह राज्य सरकार जिसने प्राण वायु देवता (Pran Vayu Devta) नाम से एक अनोखी पेंशन स्कीम (Pension Scheme) की शुरुआत की है- हरियाणा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation