One Liner Current Affairs In Hindi 11 Feb 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स 2027, 'डोनेट ऑर्गन सेव लाइफ्स' पहल, हस्तांतरण सूचकांक रिपोर्ट 2025 जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स 2027 का आयोजन कहां किया जायेगा- रियाद
2. 'डोनेट ऑर्गन सेव लाइफ्स' पहल का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है- आईसीसी
3. खगोलविदों ने हाल ही में ज्ञात ब्रह्मांड में अब तक पाई गई सबसे बड़ी संरचना का पता लगाया है इसका नाम क्या है- क्विपु (Quipu)
4. भारत का पहला स्वदेशी स्वचालित बायोमेडिकल अपशिष्ट उपचार संयंत्र "सृजनम" किसने लॉन्च किया- डॉ. जितेंद्र सिंह
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 11 फरवरी का करेंट अफेयर्स क्विज और उनके जवाब
5. मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपने वनडे डेब्यू पर किस टीम के खिलाफ 150 रन बनाए- न्यूजीलैंड
6. व्यापक हस्तांतरण सूचकांक रिपोर्ट 13 फरवरी, 2025 किसके द्वारा जारी किया जायेगा- प्रो. एस. पी. सिंह बघेल
7. डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों, कामकाजी मॉडलों और नवाचारों का प्रदर्शन कहाँ किया- एयरो इंडिया 2025
8. केन्द्रीय कैबिनेट ने सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल कितने वर्षों के लिए बढ़ा दिया है- 3 वर्ष
यह भी देखें: IND Vs ENG: नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनेगा गवाह, Rohit Sharma तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation