One Liner Current Affairs In Hindi 13 Feb 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025, डिजिटल प्लेटफॉर्म 'मित्रा', भारत का नया वाणिज्य दूतावास जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
- भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए DPIIT ने किसके साथ साझेदारी की है- रुकम कैपिटल और बूटस्ट्रैप इनक्यूबेशन
- हाल ही में चर्चा में रहा ब्रह्मगिरि वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है- कर्नाटक
- सेबी ने हाल ही में कौन-सा नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है- 'मित्रा'
- हाल ही में किस भारतीय को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इवेंट एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है- शिखर धवन
- कॉन्स्टेंटाइन टैसौलस को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है- ग्रीस
- हाल ही में किस देश में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया गया- फ्रांस
- हाल ही में फॉय सागर झील का नाम बदल दिया गया है, यह झील किस राज्य में है- राजस्थान
- महिला क्रिकेटर शोहेली अख्तर को भ्रष्टाचार के लिए ICC ने बैन कर दिया है, वह किस देश की खिलाड़ी है- बांग्लादेश
- राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 13 फरवरी
- नोकिया ने किसे अपने नए सीईओ के रूप में चुना है- जस्टिन हॉटर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation