One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें आईसीसी मेंस 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड, 'स्वयं' योजना, बायोडायवर्सिटी हेरिटेज साइट आदि को सम्मलित किया गया है.
1. गुप्तेश्वर फारेस्ट किस राज्य में है, जिसे राज्य के बायोडायवर्सिटी हेरिटेज साइट के रूप में नामित किया गया है- ओडिशा
2. उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए किसके साथ समझौता करने का फैसला किया है- आईआईटी रूड़की
3. भारत किस द्वीप समूह पर नया नेवल बेस स्थापित करने जा रहा है- मिनिकॉय और अगत्ती
4. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने हाल ही में किस देश के रेसलिंग फेडरेशन का निलंबन रद्द कर दिया है- भारत
यह भी पढ़ें: Current Affairs Quiz In Hindi: 14 फरवरी 2024
5. हाल ही में 'काजी नेमू' को किस राज्य के राजकीय फल के रूप में मान्यता दी गयी है- असम
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'स्वयं' योजना लांच की है- ओडिशा
7. जनवरी महीने के लिए आईसीसी मेंस 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड किसने जीता- शमर जोसेफ
8. जनवरी महीने के लिए आईसीसी विमेंस 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड किसने जीता- एमी हंटर (आयरलैंड)
यह भी देखें:
पेटीएम की कौन-सी सेवाएं अभी है जारी, लेटेस्ट अपडेट यहां देखें
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के कौन है पात्र और कैसे करें आवेदन?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation