One Liner Current Affairs In Hindi 14 Jan 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत पंजाब किंग्स के नए कप्तान, लेबनान के नए PM, नाग मार्क 2 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. दिसंबर 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है- जसप्रीत बुमराह
2. एएफआई के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- अंजू बॉबी जॉर्ज
3. नाग मार्क 2 (Nag Mark 2) एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल किस संगठन द्वारा विकसित की गई है- डीआरडीओ
4. दिसंबर 2024 के लिए ICC विमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है- एनाबेल सदरलैंड
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 14 जनवरी का करेंट अफेयर्स क्विज और उनका सही जवाब
5. हाल ही में नवाफ सलाम को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है- लेबनान
6. आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का नया कप्तान किसे नियुक्त किया गया है- श्रेयस अय्यर
7. वाइडबैंड स्पेक्ट्रम-सेंसर एएसआईसी-चिप विकसित करने के लिए सी-डॉट ने किन संस्थानों के साथ समझौता किया है- आईआईटी जम्मू और आईआईटी मंडी
8. पहले खो-खो विश्व कप का आयोजन कहां किया जा रहा है- नई दिल्ली
9. मौसम विभाग के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पीएम मोदी ने कौन-सा मिशन लांच किया- 'मिशन मौसम'
यह भी देखें:
ICC ODI World Cup में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation