जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका, जहां आप करेंट अफेयर्स क्विज के जरिए अपनी तैयारी को परख सकते हैं. आज के क्विज में पंजाब किंग्स के नए कप्तान, लेबनान के नए PM, नाग मार्क 2 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल से जुड़े सवाल शामिल हैं. इसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते है.
1. वाइडबैंड स्पेक्ट्रम-सेंसर एएसआईसी-चिप विकसित करने के लिए सी-डॉट ने किन संस्थानों के साथ समझौता किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी जम्मू और आईआईटी मंडी
(c) आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी हैदराबाद
2. आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का नया कप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
(a) यजुवेंद्र चहल
(b) स्टीव स्मिथ
(c) श्रेयस अय्यर
(d) अक्षर पटेल
3. हाल ही में नवाफ सलाम को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) क़तर
(b) लेबनान
(c) पाकिस्तान
(d) बहरीन
4. नाग मार्क 2 (Nag Mark 2) एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल किस संगठन द्वारा विकसित की गई है?
(a) इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री
(b) बीईएल
(c) डीआरडीओ
(d) इसरो
5. एएफआई के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) बजरंग पुनिया
(c) पीटी उषा
(d) अंजू बॉबी जॉर्ज
उत्तर:-
1. (b) आईआईटी जम्मू और आईआईटी मंडी
दूरसंचार विभाग (डीओटी) की प्रमुख इकाई सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जम्मू (IIT जम्मू) के सहयोग से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (IIT मंडी) के साथ स्पेक्ट्रम उपयोग को बढ़ावा देने के लिए वाइडबैंड स्पेक्ट्रम-सेंसर एएसआईसी-चिप विकसित करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका उद्देश्य अत्याधुनिक अगली पीढ़ी की दूरसंचार स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकसित करना है.
2. (c) श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को आधिकारिक तौर पर 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीज़न के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान नामित किया गया है.अय्यर तीन अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. श्रेयस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी भी कर चुके है और पिछले संस्करण के विजेता कप्तान भी है.
3. (b) लेबनान
नवाफ सलाम (Nawaf Salam) को लेबनान के नए प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति जोसेफ औन ने हाल ही में इसकी घोषणा की है. वह वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा आयोजित परामर्श मतदान के दौरान 128 में से 84 वोट हासिल किए.
4. (c) डीआरडीओ
भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रदर्शन करते हुए, तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, नाग मार्क 2 (Nag Mark 2) का सफलतापूर्वक फील्ड परीक्षण किया है। नाग एमके 2 भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) है.
5. (d) अंजू बॉबी जॉर्ज
हाल ही में अंजू बॉबी जॉर्ज को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इस आयोग में छह महिलाओं सहित नौ सदस्य शामिल हैं. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा नामांकित सदस्यों में से एक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation