Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें थॉमस कप, अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस, रानिल विक्रमसिंघे और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में जिस देश के पुरुष बैडमिंटन टीम ने बैंकॉक में फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता है- भारत
• हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व क्रिकेटर का 46 साल की उम्र में कार दुर्घटना में निधन हो गया है- एंड्रयू साइमंड्स
• विश्व कृषि-पर्यटन दिवस (World Agri-Tourism Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 मई
• जिस देश को 2022-24 के लिए एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (AAEA) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है-भारत
• अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) जिस दिन मनाया जाता है-15 मई
• रानिल विक्रमसिंघे ने जिस देश के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली- श्रीलंका
• त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के रूप में जिसने शपथ ली- माणिक साहा
• रूस की सबसे बड़ी बिजली आपूर्ति कंपनी आरएओ नॉर्डिक ने हाल ही में जिस देश को आयात की जाने वाली विद्युत आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है- फिनलैंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation