Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें राजीव कुमार, उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन, अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में राष्ट्रपति ने राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त (25वें सीईसी) के रूप में नियुक्त किया. उन्होंने जिसकी जगह ली है- सुशील चंद्रा
• हाल ही में फिनलैंड और जिस देश ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने के लिये रुचि दिखाई है- स्वीडन
• अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Day of Light) जिस दिन मनाया जाता है-16 मई
• भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण (प्रबंधन) पहल (IHCI) नामक परियोजना के अनुसार, 2.1 मिलियन भारतीयों में से जितने प्रतिशत का रक्तचाप अनियंत्रित (Uncontrolled Blood Pressure) है- लगभग 23 प्रतिशत
• विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 मई
• जिस देश के अन्ना कबाले दुबा को दुबई में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में एस्टर गार्जियन ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया- केन्या
• वह देश जिसके राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेबर पार्टी की नेता एलिज़ाबेथ बोर्न को देश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया है- फ्रांस
• केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने हाल ही में जिस राज्य के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को देश का 52वाँ टाइगर रिज़र्व घोषित किया है- राजस्थान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation