Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें संयुक्त राष्ट्र महासभा, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022, विश्व एड्स वैक्सीन दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• वह देश जिसने हाल ही में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है- भारत
• संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने एक गुप्त मतदान में चेक गणराज्य को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जिस देश को रीप्लेस करने के लिए चुना है- रूस
• ब्राज़ील में समाप्त हुए डेफलिंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल जितने पदक अपने नाम किये-17
• मुंबई इंडियंस के जिस तेज़ गेंदबाज़ ने टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर बन गए हैं- जसप्रीत बुमराह
• अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 (International Museum Day 2022) की थीम यह है- संग्रहालय की शक्ति
• विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 मई
• भारत के दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 14 मई 2022 को जिस पोर्टल को लॉन्च किया है- गतिशक्ति संचार
• विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) जिस दिन मनाया जाता है-18 मई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation