Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें सुप्रीम कोर्ट, विश्व मधुमक्खी दिवस, महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में जिस देश के वैज्ञानिकों ने सौर मंडल के बाहर रहने योग्य पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज हेतु अंतरिक्ष दूरबीन के माध्यम से आकाश का सर्वेक्षण करने के लिए एक परियोजना का प्रस्ताव रखा है- चीन
• सुप्रीम कोर्ट ने तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में कांग्रेस के जिस नेता को एक साल कैद की सजा सुनाई है- नवजोत सिंह सिद्धू
• जिस देश ने डेफलिंपिक्स 2021 (Deaflympics 2021) की मेजबानी की- ब्राजील
• जिस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकार शहरी कृषि नीति शुरू करने की योजना बना रही है- दिल्ली
• हाईकोर्ट ने जिस राज्य सरकार की बहुर्चित मौजूदा ‘घर-घर राशन वितरण योजना’ (मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना) को रद्द कर दिया है- दिल्ली
• वह संस्था जिसने खाद्य असुरक्षा को दूर करने के लिए 30 बिलियन डॉलर तक मदद की घोषणा की- विश्व बैंक
• विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 मई
• भारत की मुक्केबाज निकहत जरीन ने विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Women's Boxing Championship) के फाइनल में जो पदक जीत लिया है- स्वर्ण पदक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation