One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें एशियाई विकास बैंक, राष्ट्रीय खेल दिवस, कर्नाटक कल्चरल फेस्टिवल, 'शेल इंडिया' के नए चेयरपर्सन आदि को सम्मलित किया गया है.
1. राज्यसभा के सभापित जगदीप धनखड़ ने किसे गृह मामलों संबंधी स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया है- पी चिदंबरम
2. फीफा ने किस देश के फुटबॉल महासंघ से तत्काल प्रभाव से बैन हटा दिया है- श्रीलंका
3. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 29 अगस्त
4. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति कौन है जिन्हें दूसरी बार पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है- एमर्सन मनांगाग्वा
5. कौन सा देश पहले 'कर्नाटक कल्चरल फेस्टिवल' की मेजबानी की है- श्रीलंका
6. किस देश में जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 का आयोजन किया जायेगा- मिस्र
7. 'शेल इंडिया' ने किसे अपना नया चेयरपर्सन नियुक्त किया है- मानसी मदन त्रिपाठी
8. भारत, किसके साथ मिलकर दिल्ली में जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करेगा-एशियाई विकास बैंक
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 29 August 2023
चीन ने फिर दिखाई चालबाजी, भारत के इन क्षेत्रों को बताया अपना
National Sports Day 2023: नीरज से लेकर प्रज्ञानन्दना बढ़ा रहे देश का मान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation