करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 01 नवंबर से 06 नवंबर 2021 तक

Nov 6, 2021, 14:46 IST

Current Affairs Hindi Weekly One Liners: जागरणजोश.कॉम अपने पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs Hindi Weekly One Liners 01 November to 06 November 2021
Current Affairs Hindi Weekly One Liners 01 November to 06 November 2021

Current Affairs Hindi Weekly One Liners: जागरणजोश.कॉम अपने पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

  • हाल ही में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) ने जिस शहर में भारत का पहला मानवयुक्त महासागर मिशन ‘समुद्रयान’ लॉन्च किया है- चेन्नई
  • नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के जितने करोड़ लोगों का कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं है-40 करोड़
  • ओडिशा सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर मोटर वाहन कर व पंजीकरण शुल्क पर जितने प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है-100 प्रतिशत
  • UIDAI ने भारत सरकार से जिस बिल से छूट की मांग की है- व्यक्तिगत डाटा संरक्षण बिल
  • अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति के निदेशक की ज़िम्मेदारी जिसे सौंपी है- राहुल गुप्ता
  • टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज (53 मैच) 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी जो बन गए हैं- राशिद खान
  • राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) जिस दिन मनाया जाता है-31 अक्टूबर
  • सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के जिस पूर्व न्यायाधीश को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) का चेयरमैन नियुक्त किया है- अशोक भूषण
  • भारत और विश्व बैंक ने जिस राज्य में स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं- मेघालय 
  • WMO की 2021 की अस्थायी स्टेट ऑफ क्लाइमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2013 और वर्ष 2021 के बीच  वैश्विक समुद्र के जल-स्तर में जितनी वृद्धि प्रति वर्ष हुई है-4.4 मिमी.
  • जलवायु वित्त के लिए विकसित देश वर्ष, 2023 में जितने बिलियन डॉलर का फंड जुटाने में सक्षम होंगे-100 बिलियन डॉलर
  • चीन ने अमेरिका की जिस रिपोर्ट को वैज्ञानिक आधार या विश्वसनीयता से रहित बताया है- कोविड की उत्पत्ति का बौद्धिक मूल्यांकन
  • पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी जिस नयी पार्टी का ऐलान कर दिया है- लोक कांग्रेस पार्टी
  • रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने 02 नवंबर 2021 को 'मेक इन इंडिया' के तहत जितने करोड़ रुपये के हथियारों और सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी प्रदान कर दी-7,965 करोड़ रुपये
  • हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी का निधन हो गया है- एलन डेविडसन
  • वह देश जिसने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर टीके को मंजूरी प्रदान कर दी है- अमेरिका
  • 'आत्मनिर्भर भारत' के समर्थन में जिस कंपनी ने भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए साझेदारी की है- फ्लिपकार्ट    
  • वेस्टइंडीज के जिस खिलाड़ी ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है- ड्वेन ब्रावो
  • हाल ही में अयोध्या में एक साथ जितने दीप जलाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में दर्ज किया गया है-9,41,551
  • स्विट्जरलैंड में भारत का राजदूत जिसे नियुक्त किया गया- संजय भट्टाचार्य
  • विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है-5 नवंबर
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 नवंबर को केदरनाथ धाम में जिस प्रसिद्ध गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया है- आदि शंकराचार्य
  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच जिसे नियुक्त किया है- राहुल द्रविड़
  • RBI द्वारा PCA फ्रेमवर्क सबसे पहले जब पेश किया गया था- दिसंबर, 2002 में
  • एनसीआरबी की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर रोज जितने बच्चे खुदकुशी कर रहे हैं-31 बच्चे
  • वह राज्य जिसने ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है- कर्नाटक
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य का स्थापना दिवस 01 नवंबर की बजाय जब मनाने की घोषणा की है-18 जुलाई 
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयेसस का कार्यकाल जितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है- पांच वर्ष
  • संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत का राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- संजय सुधीर
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 22 भाषाओं में आम बोलचाल वाले वाक्य सीखने में मदद वाले जिस ऐप को लॉन्च किया है- संगम ऐप
  • अफगानिस्तान के जिस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है- असगर अफगान
  • स्पेन में भारत का नया राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- दिनेश के. पटनायक

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News