करेंट अफेयर्स संक्षेप में: 07 मई 2018

May 7, 2018, 18:08 IST

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है करेंट अफेयर्स संक्षेप में. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Current Affairs updates in hindi
Current Affairs updates in hindi

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है करेंट अफेयर्स संक्षेप में.  इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप केस पठानकोट ट्रांसफर किया
सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप मामले की सुनवाई को पंजाब ट्रांसफर कर दिया है. शीर्ष अदालत ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग ठुकरा दी. कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा कि मामले की रोजाना सुनवाई और रिकॉर्डिंग भी होगी. अब इस मामले की अगली सुनवाई नौ जुलाई को होगी.

सऊदी में बेवजह हिरासत में बंद 2000 से अधिक लोग: ह्यूमन राइट्स वॉच
अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) के मुताबिक, सऊदी अरब में 2,000 से भी अधिक लोगों को बिना वजह और बिना मुकदमे 6 महीने से भी अधिक समय तक हिरासत में रखा गया है। बतौर एचआरडब्ल्यू, "इससे यह स्पष्ट होता है कि सऊदी में आपराधिक न्याय प्रणाली न सिर्फ अभी भी अन्यायपूर्ण है, बल्कि और बदतर हो रही है।

ब्रिटेन में भारतीयों की छवि अन्य दक्षिण एशियाई समुदायों की तुलना में बेहतर: सर्वेक्षण
एक सर्वेक्षण में पता चला है कि ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय प्रवासियों की छवि अन्य दक्षिण एशियाई समुदायों की तुलना में अधिक बेहतर है. इस सर्वेक्षण के मुताबिक ब्रिटेन में पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों की छवि काफी नकारात्मक है. ब्रिटेन को बेहतर बनाने में भारतीय प्रवासियों को +25 अंक मिले. इसकी तुलना में पाकिस्तानी प्रवासियों को -4 और बांग्लादेशी प्रवासियों को -3 अंक मिले. ब्रिटेन में होने वाली कई घटनाओं में पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों के शामिल होने की वजह से यह नकारात्मकता आई होगी.

ज्वेरेव ने एटीपी म्यूनिख ओपन जीता
एलेक्जेंडर ज्वरेव ने फ्रेंच ओपन की तैयारियों के चलते इस वर्ष का अपना पहला खिताब जीता. उन्होंने फिलीप कोलश्रइबर को 6-3, 6-3 से हराकर म्यूनिख ओपन का फाइनल अपने नाम किया. तीन बार के चैंपियन कोलश्रइबर ने पहले सेट में 3-2 की बढ़त बना ली थी, लेकिन ज्वरेव ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए पहले स्कोर बराबर किया और फिर लगातार तीन गेम जीतकर सेट अपने नाम कर लिया.

भारत की अर्थव्यवस्था अगले 10 वर्षों में दोगुनी हो सकती है: एडीबी
एशियन डेवलपमेंट बैंक के अनुसार भारत की वित्त वर्ष 2019 के लिए अनुमानित विकास दर सात प्रतिशत से अधिक है. एडीबी के अनुसार यदि विकास दर की यह रफ्तार जारी रहती है तो एक दशक में देश की अर्थव्यवस्था दो गुना हो सकती है. एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने अनुमान लगाया है कि भारत वित्त वर्ष 2019 में 7.3 फीसद और वित्त वर्ष 2020 में 7.6 फीसद की विकास दर हासिल करेगा. एडीबी के अनुमान के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 6.6 फीसद की रफ्तार से बढ़ेगी, जो 2016-17 के 7.1 फीसद से कम है.

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News