दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है करेंट अफेयर्स संक्षेप में. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
महाभियोग मामले में कांग्रेस सांसदों की याचिका खारिज
उच्चतम न्यायालय की एक संविधान पीठ ने देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव नोटिस को राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू द्वारा खारिज किये जाने को चुनौती देने वाली कांग्रेस सांसदों की याचिका आज खारिज कर दी. न्यायमूर्ति सिकरी के अलावा संविधान पीठ में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति आर वी रमना, न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति ए के गोयल शामिल हैं. ये सभी न्यायाधीश सूची में ये क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नौवें और 10वें नम्बर पर हैं.
सुलेमान खान पाकिस्तान के नये खुफिया प्रमुख होंगे
प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने आम चुनाव से पहले महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो (आईबी) प्रमुख के पद पर डॉ़ मुहम्मद सुलेमान खान की नियुक्ति की है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ. मुहम्मद सुलेमान खान को पदोन्नत किया गया है. वह अब आईबी के शीर्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. डॉ. सुलेमान बीएस-22 में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं और बीपीएस -22 से पदोन्नत हुए हैं.
न्यूयार्क के अटार्नी जनरल ने इस्तीफा दिया
अमेरिका में न्यूयार्क के अटार्नी जनरल इरिक सचनेइदर्मन ने चार महिलाओं द्वारा शारीरिक शोषण का आरोप लगाने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया. न्यूयार्क की पत्रिका के एक लेख में अटार्नी जनरल द्वारा चार महिलाओं का शारीरिक शोषण करने की खबर प्रकाशित हुई थी जिसके कुछ घंटे बाद ही गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने उनसे इस्तीफा मांग लिया.
बैंकों ने 10 महीने में देशभर में बंद किए 2,486 ऑनसाइट एटीएम
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, बैंकों ने मई 2017 से फरवरी 2018 के दौरान देशभर में 2,486 ऑनसाइट (शाखा स्थित) एटीएम बंद किए. इसके बाद इस साल फरवरी तक देशभर में ऑनसाइट एटीएम की संख्या घटकर 1,07,630 रह गई जो मई 2017 में 1,10,116 थी. वहीं, इस दौरान बैंकों ने 669 ऑफसाइट (शाखा परिसर से बाहर) एटीएम शुरू भी किए.
गहरे घावों को दो मिनट में भर सकता है पोर्टेबल 3डी स्किन प्रिंटर
कनाडाई शोधकर्ताओं ने पोर्टेबल 3डी स्किन प्रिंटर बनाया है जो स्किन टिश्यू (ऊतक) बनाकर गहरे घाव भर सकता है. उनका दावा है कि यह पहला ऐसा डिवाइस है जो 2 मिनट या उससे कम समय में टिश्यू शीट बनाकर उसे घाव पर सेट करता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, भविष्य में इससे आग से झुलसे लोगों के इलाज में मदद मिलेगी.
सर्बिया के वित्त मंत्री डुसन वुजाेविक ने इस्तीफा दिया
सर्बिया के वित्त मंत्री डुसन वुजाविक ने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दे दिया है. सर्बिया के समाचार पत्र ब्लिक ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी. वुजोविक ने प्रधानमंत्री एना ब्रैनाबिक को लिखे पत्र में अपने पद से इस्तीफा देने का विवरण दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation