करेंट अफेयर्स संक्षेप में: 23 अप्रैल 2018

Apr 23, 2018, 12:47 IST

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है करेंट अफेयर्स संक्षेप में.  इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Current Affairs updates in hindi
Current Affairs updates in hindi

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है करेंट अफेयर्स संक्षेप में.  इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

राहुल गांधी  का ‘संविधान बचाओ अभियान’ आरंभ
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत करेंगे. जिसका मकसद संविधान और दलितों पर कथित हमलों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाना है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दलित समुदाय के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के प्रयास के तहत कांग्रेस का यह अभियान काफी अहम माना जा रहा है.

विशिष्ट संस्कृति का दर्जा मिले, तभी चीन में रह सकेगा तिब्बत: दलाई लामा
तिब्ब्ती धर्मगुरु दलाई लामा ने चीन के सामने एक शर्त रखते हुए कहा कि यदि चीन की ओर से तिब्ब‍त की संस्कृईति को विशिष्टस पहचान और सम्माान मिले तब यह चीन का हो सकता है. साथ ही उन्होंतने भारतीय परंपराओं और प्राचीन इतिहास के पुर्नजीवित करने पर जोर दिया. दलाई लामा वैश्विक शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने में नैतिकता और संस्कृति की भूमिका पर आख्यान दे रहे थे.

 

आईआईटी के पूर्व छात्रों ने नौकरी छोड़ बनाई 'बाप पार्टी'
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के 50 पूर्व छात्रों के एक समूह ने अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए अपनी नौकरियां छोड़कर एक राजनीतिक पार्टी बनाई है. इस पार्टी को अभी चुनाव आयोग की मंजूरी मिलना बाकी है.

टीसीएस ने बनाया इतिहास, 100 बिलियन डॉलर वाली पहली भारतीय कंपनी
शेयर बाजार में टीसीएस के शेयरों में 2 प्रतिशत का उछाल आया और इसी के साथ कंपनी का बाजार मूल्य 100 बिलियन डॉलर के पार हो गया. इस ऊंचाई पर पहुंचने वाली टीसीएस पहली भारतीय कंपनी बन गई है. इसके साथ ही कंपनी का  बाजार मूल्य 6,64,918 करोड़ रुपये हो गया.

विश्व की सबसे बुजुर्ग महिला का 117 वर्ष की आयु में निधन
विश्व की सबसे उम्रदराज महिला नबी ताजिमा का हाल ही में निधन हो गया. 117 साल 261 दिन की उम्र में जापान की नबी ताजिमा का निधन हुआ. दक्षिणी जापान की रहने वाली तजीमा जनवरी महीने से ही अस्पताल में भर्ती थीं. ताजिमा का जन्म 19वीं सदी में 4 अगस्त 1900 को हुआ था. जापानी मीडिया के अनुसार ताजिमा के 160 वंशज हैं. इनमें इनके नौ बच्चे, 28 पोते-पोतियां, 56 पड़पोते-पोतियां शामिल हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News