Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 07 फरवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रेल मंत्रालय, दहेज प्रथा शामिल है.
रेल मंत्रालय ने आयुष सेवाओं को बढ़ावा देने हेतु आयुष मंत्रालय के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये
रेल मंत्रालय ने 06 फरवरी 2018 को नई दिल्ली में रेलवे अस्पतालों में आयुष सेवाओं को बढ़ावा देने के लिये आयुष मंत्रालय के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये. रेल मंत्रालय और आयुष मंत्रालय ने बी.आर. सिंह अस्पताल, पूर्वी रेलवे, पेरंबूर रेलवे अस्पताल, दक्षिण रेलवे, उत्तर रेलवे के केंद्रीय अस्पताल, पश्चिम रेलवे के जे. आर. अस्पताल एवं उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में आयुष सुविधाओं को बढ़ावा देने का निर्णय किया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने दहेज प्रथा की समाप्ति हेतु योजना आरंभ की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 फरवरी 2018 को घोषणा की कि उनकी सरकार राज्य में निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु उनके परिवार की आर्थिक सहायता करेगी. इस योजना के तहत प्रत्येक विवाह में 35,000 रुपये की सहायता दी जाएगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य दहेज प्रथा को हतोत्साहित करना है. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए की.
स्पेसएक्स ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट लॉन्च किया
बिजनेस टाइकून एलन मस्क की दिग्गज अमरीकी कंपनी 'स्पेसएक्स' (SPACEX) ने 07 फरवरी 2018 को दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट 'फॉल्कन हैवी' को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रच दिया है. इस रॉकेट को फ्लोरिडा के जॉन एफ कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. मंगल पर मानव बस्ती बसाने की मस्क की महत्वाकांक्षी योजना की दिशा में यह पहला महत्वपूर्ण कदम है. इस रॉकेट के साथ मस्क की कार को भी अंतरक्षि में भेजा गया है.
प्लास्टिक या पीवीसी आधार स्मार्ट कार्ड उपयोग के लायक नहीं: यूआईडीएआई
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने 06 फरवरी 2018 को कहा कि प्लास्टिक या पीवीसी स्मार्ट कार्ड लगातार उपयोग करने लायक नहीं है, क्योंकि दुकानों और विक्रय केन्द्रों पर क्यूआर कोड की अनाधिकृत छपाई से यह बेकार हो जाता है. इसके अतिरिक्त आधार कार्ड में दिए गए ब्यौरे (व्यक्तिगत संवेदनशील जन सांख्यिकीय सूचनाएं) के दुरुपयोग की संभावना रहती है. यूआईडीएआई ने कहा है कि आधार पत्र या आधार पत्र का कटा हिस्सा या आधार की डाउनलोड की गई प्रतिलिपि या एम-आधार पूरी तरह से वैध है.
भारत ने पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया
भारत ने 07 फरवरी 2018 को स्वदेशी तकनीक से विकसित परमाणु बम ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा परीक्षण केन्द्र से सफल प्रक्षेपण किया है. इससे पहले 18 जनवरी 2018 को अग्नि-5 और 06 फरवरी 2018को अग्नि-1 का भी ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से सफल परीक्षण किया गया था. इसका परीक्षण भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) ने किया, जो आईएएफ के नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation