Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 25 जनवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अशोक चक्र, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय शामिल है.
पहली बार वायु सेना के कमांडो को अशोक चक्र से सम्मानित किया जायेगा
भारत की रक्षा के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पदक प्राप्त करने का गौरव इस बार वायु सेना के कमांडो को शहादत उपरांत हासिल हुआ है. गणतंत्र दिवस 2018 के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार ग्राउंड ऑपरेशन के लिए वायुसेना के शहीद गरुड़ कमांडो जे.पी. निराला को अशोक चक्र से सम्मानित करेंगे.
महिला एवं बाल विकास सचिव राकेश श्रीवास्तव ने 24 जनवरी 2018 को नई दिल्ली में आंगनवाड़ी सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रबंधन सूचना प्रणाली पोर्टल की शुरूआत की. इस पोर्टल को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के सहयोग से विकसित किया है.
फेक न्यूज़ के खिलाफ ब्रिटेन ने सुरक्षा ईकाई का गठन किया
ब्रिटेन की सरकार ने 24 जनवरी 2018 को फेक न्यूज़ की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए नयी ‘राष्ट्रीय सुरक्षा संवाद इकाई’ बनायी है. इस समय सभी देशों की भांति ब्रिटेन में भी सोशल मीडिया तथा इन्टरनेट के अन्य साधनों के जरिये फेक न्यूज़ तेजी से बढ़ रहा है. फेक न्यूज का जिक्र पूरी तरह झूठी सूचना, तस्वीर या वीडियो, जानबूझकर दुष्प्रचार किये जाने और लोगों के बीच भ्रम या गलतफहमी फैलाने के संदर्भ में किया जाता है.
केंद्र सरकार ने सीबीआई में छह नए संयुक्त निदेशक नियुक्त किए
केंद्र सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में छह नए संयुक्त निदेशकों की नियुक्ति की है. इनमें गुजरात कैडर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रवीण सिन्हा भी शामिल हैं. प्रवीण सिन्हा भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के अधिकारी हैं. प्रवीण सिन्हा फिलहाल केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में अतिरिक्तध सचिव हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 44 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक हेतु चयनित किया
राष्ट्रपति ने 44 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक पुरस्कार 2017 प्रदान किए जाने को मंजूरी दी है. इनमें से 7 लोगों को सर्वोतम जीवन रक्षा पदक, 13 को उत्तम जीवन रक्षा पदक और 24 को जीवन रक्षा पदक प्रदान किए जाएंगे. इनमें से 7 पुरस्कार मरणोपरांत दिए जायेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation