Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 31 जनवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय नौसेना, उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार शामिल है.
अमेरिका ने ‘उच्च जोखिम’ वाले 11 देशों के शरणार्थियों पर से प्रतिबंध हटाया
अमेरिका ने 29 जनवरी 2018 को घोषणा की कि वह 11 ‘उच्च जोखिम’ वाले देशों के शरणार्थियों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा रहा है. हालांकि अमेरिका ने यह भी कहा कि अमेरिका में प्रवेश करने वालों की पहले की तुलना में बहुत मुश्किल जांच होगी. अर्थात् नए नियमों के तहत 11 देशों के नागरिकों को पहले से और अधिक कठोरता से जांच होगी.
स्कॉर्पीन क्लास की तीसरी पनडुब्बी 'करंज' भारतीय नौसेना में शामिल
मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) से स्कॉर्पीन क्लास की तीसरी पनडुब्बी 'करंज' 31 जनवरी 2018 को लॉन्च की गयी. करंज को प्रोजेक्ट 75 प्रोग्राम के तहत एमडीएल द्वारा बनाया गया है. यह इस परियोजना के तहत बनाई जाने वाली छह पनडुब्बियों में से तीसरी है. करंज से पूर्व इस श्रेणी की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी पिछले साल 14 दिसंबर को लॉन्च की गई थी.
मछलियों में रसायनों का पता लगाने वाला किट जारी की गयी
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने 30 जनवरी 2018 को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज टेक्नालॉजी कोच्चि द्वारा विकसित मछलियों में रासायनिक मिलावट या छिड़काव का पता लगाने वाली किट - त्वरित परीक्षण किट (सिफ्टेस्ट ) को जारी किया. मछलियों को जल्दी खराब होने से रोकने और बर्फ में फिसलन खत्म करने के लिए अमोनिया तथा फॉर्मेल्डहाइड का इस्तेमाल किया जाता है जो कि मनुष्य स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 जनवरी 2018 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्कूली खेलों के प्रथम ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम व्यक्तिगत विकास, सामुदायिक विकास, आर्थिक विकास तथा राष्ट्रीय विकास के रूप में खेलों को मुख्य धारा से जोड़े जाने के फलस्वरूप भारतीय खेलों के इतिहास में यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि का प्रयास है.
पांच सांसदों को ‘उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी समेत पांच सासंदों को 29 जनवरी 2018 को ‘उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार’ के लिए चुना गया. इनके अलावा जिन्हें पुरस्कार के लिए चुना गया है, उनमें मणिपुर की राज्यपाल और पांच बार की राज्यसभा सांसद नजमा ए. हेपतुल्ला वर्ष 2013 के लिए, भाजपा के लोकसभा सदस्य हुक्मदेव नारायण यादव वर्ष 2014 के लिए और 5 बार के राज्यसभा सदस्य लोक बीजू जनता दल के भर्तृहरी महताब वर्ष 2017 के लिए शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation