करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी के कार्यकाल को जितने महीने तक बढ़ाया गया है- तीन महीने
• विश्व NGO दिवस जिस दिन मनाया जाता है-27 फरवरी
• हाल ही में भारत और जिस देश ने दोनों देशों के बीच एक हॉटलाइन स्थापित करने को लेकर बनी सहमति की घोषणा की है- चीन
• इसरो ने ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ जितने अन्य उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया-18
• जिसने यूक्रेन की राजधानी कीव में चल रहे आउटस्टैंडिंग यूक्रेनियन रेसलर्स और कोचेस मेमोरियल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता- विनेश फोगाट
• इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर जो बन गए हैं- विराट कोहली
• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है- पंजाब
• वरिष्ठ राजनयिक मनप्रीत वोहरा को जिस देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है- ऑस्ट्रेलिया
• प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार जिसने संभाल लिया है- जयदीप भटनागर
• वह देश जिसने अपने पहले आर्कटिक-निगरानी उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है- रूस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation