करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें आपको भारत के विभिन्न नवीनतम मामलों जैसेकि कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम चरण, भारत की नई विदेश व्यापर नीति सहित महत्त्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मामलों जैसेकि, इबोला वैक्सीन के वैश्विक भंडार और थाईलैंड ओपन के बारे में जानकारी दी जा रही है.
• इन दिनों होने वाले थाईलैंड ओपन में जो खिलाड़ी भाग लेंगे - साइना नेहवाल और एचएस प्रनॉय
• एयर इंडिया जिस तारीख को भारत बायोटेक, हैदराबाद से दिल्ली को-वैक्सीन की पहली खेप लेकर आया है - 13 जनवरी, 2021
• भारत की नई विदेश व्यापार नीति जिस तारीख से लागू होगी - 1 अप्रैल, 2021
• 16 जनवरी से भारत में कोविड - 19 वैक्सीन का जो फेज़/ चरण शुरू होगा - प्रथम चरण
• यूट्यूब ने वीडियो अपलोड करने के लिए जिस राष्ट्रपति का अकाउंट एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
• इबोला वैक्सीन का वैश्विक भंडार जिस देश में बनाया जा रहा है - स्विट्जरलैंड
• भारत का जो राज्य वर्ष 2023 में हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा - ओडिशा
• पुरुष हॉकी विश्व कप, 2023 भारत के जिन शहरों में आयोजित किया जाएगा - भुबनेश्वर और रोउरकेला
• भारत के जिस राज्य ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र में मैट्रिक के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क माफ कर दिया है - ओडिशा
• भारत की गणतंत्र दिवस परेड, 2021 में जिस देश की सैन्य टुकड़ी भाग लेगी - बांग्लादेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation