• भारतीय वायुसेना और जिस देश के वायुसेना के बीच संयुक्त अभ्यास ‘एक्स एवियइंद्रा-2018’ राजस्थान के जोधपुर में शुरू हुआ- रूस
• जिस देश द्वारा हाल ही में फेसबुक पर 10 मिलियन यूरो (लगभग 81 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है- इटली
• ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को जितने रनों से हराकर भारत ने इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज़ का शुरुआती मैच जीत लिया है-31 रन
• वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री पी. विजयन और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने 09 दिसंबर 2018 को कन्नूर में राज्य के चौथे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया- केरल
• केंद्र सरकार ने वार्षिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर जितने तारीख कर दी है-31 मार्च 2019
• इन्होने हाल ही में मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब अपने नाम किया है - वेनेसा पोन्स डि लियोन
• मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोन्स डि लियोन इस देश की रहने वाली हैं – मेक्सिको
• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या वार्षिक 1.35 मिलियन हो गई है – विश्व स्वास्थ्य संगठन
• नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) द्वारा की गई घोषणा के अनुसार विश्व का सबसे ऊँचा पुल इस राज्य में बनाया जा रहा है – मणिपुर
• जापान के बाद भारत ने इस देश को हाल ही में वीज़ा ऑन अराइवल सुविधा देने की घोषणा की है – दक्षिण कोरिया
• भारत का वह एयरपोर्ट जिसने एक दिन में 1,007 फ्लाइट्स के अराइवल और डिपार्चर को संभालकर नया रेकॉर्ड बनाया - छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मुंबई)
• इस दिन विश्वभर में मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है – 10 दिसंबर
यह भी पढ़ें: 64वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा: बिहार स्पेशल करेंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें: नवंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation